इस्लामाबाद : पाकिस्तान में अफगानिस्तान की सीमा से सटे अशांत खैबर कबिलाई इलाके में आतंकवाद के खिलाफ अभियान में आज सुरक्षा बलों की कार्रवाई में लगभग 11 आतंकवादी मारे गए जबकि 10 अन्य घायल हो गए. सेना ने इस क्षेत्र के बारा इलाके को आतंकवादियों से मुक्त कराने के लिए वहां खैबर-1 नामक अभियान चला रखा है.
एक अधिकारी ने बताया कि आतंकवादियों को इलाके से भागने से रोकने के लिए सभी रास्ते बंद कर दिए गए हैं. फिलहाल यह अभियान खारा के अकाखेल, सेपाह और मलिकदिनखेल क्षेत्रों में केंद्रित है जहां अबतक 11 आतंकवादी मारे गए हैं तथा 10 अन्य घायल हुए हैं.
इस अभियान में कई आतंकवादी ठिकानों को निशाना बनाया गया. एक अन्य अधिकारी ने बताया कि रिपोर्ट मिली थी कि आतंकवादी जिले की तिराह घाटी में हमला करने और फिर छिप जाने के लिए इस क्षेत्र को अपने अड्डे के तौर पर इस्तेमाल करते हैं.