04 : 15 PM | गुड़गांव के सिंकदरापुर में नार्थ इस्ट के छात्रों पर फिर हमला हुआ है. स्थानीय गुंडों के द्वारा उनकी पिटाई की गई है. बताया जा रहा है कि उनको फ्लैट खाली करने केा पहले कहा गया जब उन्होंने इससे इनकार किेया तो उनकी पिटाई कर दी गई. फिल्हाल पुलिस घटना की जांच करने में लग गई है. |
03 : 00 PM | पिछले कुछ दिनों से आइएस और लश्कर मिलकर भारत पर हमला करने का प्लान कर रहे हैं. इस बात की जानकारी देते हुए एनएसजी के डीजी ने बताया कि आतंकी संगठन मिलकर भारत पर हमला करने के फिराक में हैं. आइएस और लश्कर को अलकायदा का भी साथ मिल सकता है. आतंकी बड़े शहरों में फिदाइन हमला कर सकते हैं. |
02 : 30 PM | क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से आज मुलाकात की है. उन्होंने मुलाकात के दौरान मोदी को एक टी शर्ट गिफ्ट किया है. मोदी के सफाई अभियान में जुड़ने के बाद यह दोनों की पहली मुलाकात है. |

2 : 05 pm |
केरल के मुख्यमंत्री ओमान चांडी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से दिल्ली में मुलाकात की है. इस मुलाकात की वजह का अभी तक खुलासा नहीं हुआ है. | |
01:30 PM | विशेष लोक अभियोजक ने उच्चतम न्यायालय से सीबीआई निदेशक के आंगुतक सूची मामले में पोल खोलने वाले के नाम का खुलासा करने का अपना आदेश वापस लेने का आग्रह किया. टूजी मामले में विशेष जन अभियोजक ने उच्चतम न्यायालय से कहा कि पोल खोलने वाले की पहचान उद्घाटित करने से कोई उद्देश्य हासिल नहीं होगा. |
12:40 PM | जम्मू कश्मीर के Baramulla में IED blast में सेना के तीन जवान घायल |
12 : 28 PM | पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में TMC leader Jagannath Choudhury के घर धमाका |
12:25 | सुप्रीम कोर्ट ने आज झारखंड और बिहार सरकार को जोरदार फटकार लगाया है. दरअसल कोर्ट ने इन राज्यों से गुमशुदा बच्चों के संबंध में रिपोर्ट मांगी थी, लेकिन राज्यों की ओर से जो रिर्पोट भेजे गये उससे कोर्ट ने असंतुष्टि जाहीर की है और फटकार लगाया. |

12 :16 PM | मैसूर में महिला अधिकारी से बदसलूकी |
11:55 AM | वित्त सचिव अरविंद मायाराम का तबादला कर उन्हें पर्यटन सचिव बनाया गया. |