रूपनारायणपुर: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पूर्व माकपा नेता दिलीप सरकार की हत्या से बाराबनी एवं सालानपुर क्षेत्र में माकपा को कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है. स्व. सरकार इन दोनो क्षेत्रों में माकपा के चुनाव प्रभारी थे. माकपा नेता भी इस बात को मान रहे है कि हालांकि इस सदमें से उबरकर चुनाव में अच्छा परिणाम निकालने के लिये वे प्रयासरत है.
माकपा बाराबनी एक स्थानीय कमेटी के सचिव श्रीधर राउत ने कहा कि स्व. सरकार के नहीं रहने से पंचायत चुनाव में कुछ असर जरुर पड़ेगा. बाराबनी को वे काफी अच्छी तरह समझते थे. व्यक्तिगत रुप से काफी लोगों के साथ उनका परिचय भी था. प्रत्येक के साथ उनका व्यवहार काफी अच्छा था. मृदूभाषी थे और सबसे अहम समय के पाबंद थे. किसी कार्यक्रम में वे समय से पहले पहुंच जाते थे.
बिना किसी भेदभाव के सभी के सुख-दुख में साथ खड़े होते थे. उनका निधन पार्टी के लिए अपूरणीय क्षति है. पार्टी के आला नेता इस विषय में सोच विचार कर रहे है उनकी जिम्मेदारी किसी और को दी जायेगी. माकपा रुपनारायणपुर स्थानीय कमेटी के सचिव मेघनाथ बनर्जी ने कहा कि स्व. सरकार इस क्षेत्र में राजनैतिक अभिभावक के रुप में थे. किसी भी समस्या के समाधान के लिए उनसे सलाह ली जाती थी.
उन्होने कहा कि उनका दायित्व और किसी को दिया जायेगा. जो है उन्ही को लेकर आगे का सफर तय करना होगा. फिलहाल प्रचार टेंपो अभी शुरु नहीं हुआ है. अभी दीवार लेखन और घर-घर उम्मीदवार प्रचार कर रहे है. स्व. सरकार के न रहने से थोड़ी कठिनाई होगी लेकिन इससे जल्द उभर कर चुनाव कार्य पुरा करना होगा.