केरेडारी:केरेडारी थाना कर्मी से अपराधी गिरोह ने फोन कर 11 हजार रुपये ठग लिया. गिरोह के सदस्य ने थाना कर्मी को फोन किया. खुद को डीएसपी बताया. कहा कि हमारे साथ एसपी साहब भी हैं. छापामारी करना है. जल्द आ जाओ. फोन पर बताये गये स्थान पर थाना कर्मी पहुंचा. पुन: फोन कर अपराधियों ने थाना कर्मी को कुछ मोबाइल फोन का नंबर लिखाया.
कहा कि इस पर जल्द से जल्द रिचार्ज करवा दो. मुंशी ने आनन-फानन में अपराधी द्वारा बताये गये फोन नंबर पर रिचार्ज करवा दिया. जितना नंबर रिचार्ज के लिए दिया गया, वह सभी नंबर एयरटेल कंपनी का है.
ये नंबर बिहार के नवादा, नालंदा व मुंगेर जिले के बताये जाते हैं. मुंशी को बार-बार अलग-अलग नंबर पर रिचार्ज करवाने के लिए फोन आने के बाद मुंशी को संदेह हुआ कि वह ठगा जा रहा है. पुलिस को सभी नंबरों की जानकारी हो गयी है. इसकी छानबीन जारी है.