बीजिंग : चीन के शांक्सी प्रांत में एक राजमार्ग निर्माण स्थल पर जमीन धंसने से 19 मजदूरों की मौत हो गयी और दो अन्य घायल हो गए. राहतकर्मियों ने बताया कि निर्माण मजदूरों के लिए बनाए गए आठ अस्थाई कमरे भूस्खलन की चपेट में आ गए.
हादसे के वक्त मजदूर इन कमरों में सोए हुए थे. उन्होंने कहा कि भूस्खलन की घटना में कम से कम 21 मजदूर दब गए. शिन्हुआ समाचार एजेंसी के अनुसार नौ मजदूरों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी, 10 अन्य ने अस्पताल में दम तोड दिया और दो अन्य का उपचार चल रहा है.
मजदूर शांक्सी प्रांत में हुआंगलिंग को यानन शहर से जोडने वाले राजमार्ग के विस्तार की परियोजना के तहत काम कर रहे थे.