कुचायकोट (गोपालगंज) : कुचायकोट प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में रिश्वत ने एक नवजात की जान ले ली. अस्पताल में कार्यरत एएनएम को दो हजार रुपये की रिश्वत नहीं मिलने पर यह घटना हुई. पीड़ित महिला की तहरीर पर कुचायकोट थाने में आरोपित एएनएम के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
इसकी जांच में पुलिस जुट गयी है. कुचायकोट थाना क्षेत्र के कोयर टोला लालबेगी के निवासी दिलीप बैठा की पत्नी गुड़िया देवी को सात अक्तूबर की रात 10.14 बजे प्रसव पीड़ा शुरू हो गयी. सुरक्षित प्रसव के लिए परिजन उसे कुचायकोट प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले गये.इस दौरान परिजन से दो हजार रुपये की मांग कर दी गयी.