24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भारत सिखाएगा भ्रष्टाचार मिटाने के तरीके!

नीरज सहाय बीबीसी हिंदी डॉटकॉम के लिए भूटान में भ्रष्टाचार… कुछ साल पहले तक ये असंभव सा लगता था पर अब ट्रांसपेरेंसी इंटरनेशनल के 177 भ्रष्टतम देशों की सूची में कम भ्रष्ट देश भूटान (31वां) ने 94 वें स्थान पर काबिज भारत से इस नई चुनौती से निपटने के लिए मदद मांगी है. ये भी […]

Undefined
भारत सिखाएगा भ्रष्टाचार मिटाने के तरीके! 5

भूटान में भ्रष्टाचार… कुछ साल पहले तक ये असंभव सा लगता था पर अब ट्रांसपेरेंसी इंटरनेशनल के 177 भ्रष्टतम देशों की सूची में कम भ्रष्ट देश भूटान (31वां) ने 94 वें स्थान पर काबिज भारत से इस नई चुनौती से निपटने के लिए मदद मांगी है.

ये भी चौंकाने वाली बात लगती है पर सच है कि जमीनी स्तर पर भ्रष्टाचार से निपटने में भारत ने कई नए तरीकों का इस्तेमाल किया है जो सफल भी हुए हैं खास तौर पर सोशल ऑडिट का तरीका जहां गांव और ज़िला स्तर पर जन सुनवाई होती है.

भूटान में भ्रष्टाचार का स्तर अभी वैसा कहीं से नहीं है जैसा भारत में देखने को मिलता है.

वहां ऐेसे मामले सामने आए हैं जो आम तौर पर भारत के गांवों में मिलते हैं जैसे शौचालय के लिए इकट्ठा किया गया पैसा किसी बौद्ध मठ को दे देना.

सिंचाई की एक नहर में खर्च से ज्यादा खर्च दिखलाना.

इस युवा लोकतंत्र में राजनीतिक भ्रष्टाचार अभी नहीं शुरू हुआ है पर छोटे स्तर पर हो रही इन छिटपुट घटनाओं पर रोक लगाने का बीड़ा भूटान की सरकार ने भारत की मदद से उठा लिया है.

पारदर्शिता

Undefined
भारत सिखाएगा भ्रष्टाचार मिटाने के तरीके! 6

यूँ तो भूटान सड़क निर्माण, बिजली आपूर्ति से लेकर प्रखंड कार्यालय तक के निर्माण के लिए भारत से सहयोग लेता रहा है.

लेकिन, पिछले माह भूटान ने पहली बार भारत से भ्रष्टाचार, सामाजिक जवाबदेही और सरकारी काम में पारदर्शिता को बहाल करने के लिए भी सहयोग लिया है.

इस प्रयास को गति देने की जिम्मेवारी दो भारतीय संगठनों मजदूर किसान शक्ति संगठन (एमकेएसएस) और सोसाइटी फॉर सोशल एकाउंटेबिलिटी एंड ट्रांसपेरेंसी (एससैट) को दी गई.

भारतीय संगठनों की अगुआई में छह दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया.

विकेंद्रीकरण

Undefined
भारत सिखाएगा भ्रष्टाचार मिटाने के तरीके! 7

भारतीय प्रतिनिधिमंडल में शामिल बिहार के कार्यकर्ता आशीष रंजन बताते हैं कि महज छह साल पुराने भूटान के लोकतंत्र में विकेंद्रीकरण की प्रक्रिया अब शुरू हुई है.

सोशल ऑडिट के जरिए भ्रष्टाचार पर नियंत्रण और पारदर्शिता बहाल करने के लिए यह समय माकूल था. उनके लिए यह कोशिश बिलकुल नई चीज जैसी थी.

इस कार्यक्रम में राजस्थान से शामिल भंवर मेघवंशी कहते हैं कि वहां के लोगों को यह नहीं पता था कि सरकारी कामों में पारदर्शिता और उसकी जानकारी पाना उनका हक है.

विकास का पैमाना

Undefined
भारत सिखाएगा भ्रष्टाचार मिटाने के तरीके! 8

भूटान में जीवन के प्रति संतुष्टि के भाव को अधिक तरजीह दी जाती है.

संसाधनों के अभाव के बावजूद इस देश की तरक्की का मानक सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) नहीं बल्कि सकल घरेलू खुशी (जीडीएच) है.

देश का जीडीएच कायम रहे इसलिए लोकतंत्र की छोटी आयु में ही वहां भ्रष्टाचार को बड़ा खतरा मानते हुए पहल की गई है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें