पटना : नये एसएसपी जितेंद्र राणा ने पटना पुलिस के नाम से फेसबुक एकाउंट खोलने का फैसला किया है. बहुत जल्द जनता सोशल वेबसाइट के माध्यम से पुलिस से सीधे जुड़ संवाद स्थापित करेगी. पुलिस की नाकामी और उपलब्धि पर भी कमेंट होंगे. गांधी मैदान भगदड़ मामले में पुलिस महकमे में फेरबदल के बाद मंगलवार को उपेंद्र कुमार सिन्हा ने डीआइजी व जितेंद्र राणा ने एसएसपी का पद्भार ग्रहण किया.
डीआइजी ने जहां क्राइम कंट्रोल को प्राथमिकता बतायी, वहीं एसएसपी ने लंबित मामले का खुलासा और पुलिस अधिकारियों की जिम्मेदारी तय करने की बात कही. उन्होंने सभी सिटी एसपी, एसपी ग्रामीण व सभी डीएसपी के साथ बैठक की. एसएसपी ने बताया कि फेसबुक एकाउंट से सबको अपनी बात कहने और पुलिस से जुड़ने का मौका मिलेगा. पटना में एक बार फिर से साइबर क्राइम यूनिट को सक्रिय किया जायेगा. इंटरनेट के जरिये होने वाली ठगी पर रोक की बात कही. पटना पुलिस के पास पेडिंग 6500 मामलों का निष्पादन प्राथमिकता है. जन व्यवस्था से जुड़े सभी बिंदुओं पर कार्य होगा.