रांची : भाजपा कोर कमेटी की बैठक मंगलवार को प्रदेश कार्यालय में हुई. इसमें आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर प्रमुख नेताओं ने मंथन किया. बैठक में दीपावली के बाद बूथ और पंचायत स्तर पर भी कार्यकर्ता सम्मेलन करने का निर्णय लिया गया. साथ ही विधानसभावार चल रहे कार्यकर्ता सम्मेलन को हर हाल में 20 अक्तूबर […]
रांची : भाजपा कोर कमेटी की बैठक मंगलवार को प्रदेश कार्यालय में हुई. इसमें आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर प्रमुख नेताओं ने मंथन किया. बैठक में दीपावली के बाद बूथ और पंचायत स्तर पर भी कार्यकर्ता सम्मेलन करने का निर्णय लिया गया. साथ ही विधानसभावार चल रहे कार्यकर्ता सम्मेलन को हर हाल में 20 अक्तूबर तक पूरा करने का निर्देश दिया गया.
पार्टी की ओर से आठ से 19 अक्तूबर तक 47 विधानसभा में कार्यकर्ता सम्मेलन का कार्यक्रम तय है. दुर्गापूजा के पहले 44 विधानसभा में कार्यकर्ता सम्मेलन हो चुका है. केंद्रीय मंत्री को सम्मेलन में शामिल करने को लेकर प्रदेश नेतृत्व कार्यक्रम तय कर सूचित करने का निर्देश दिया गया. साथ ही यह भी कहा गया कि प्रत्येक सम्मेलन में प्रदेश स्तर के नेता शामिल हों.
बैठक में राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री सौदान सिंह, राष्ट्रीय महासचिव सह प्रदेश चुनाव प्रभारी भूपेंद्र यादव, प्रभारी विनोद पांडेय, प्रदेश अध्यक्ष डॉ रवींद्र राय, पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवर दास, सांसद रामटहल चौधरी, सांसद सुनील सिंह, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष दिनेशानंद गोस्वामी, विधायक सीपी सिंह, वरिष्ठ नेता सरयू राय, उपाध्यक्ष राकेश प्रसाद, दीपक प्रकाश, अनंत ओझा, अशोक भगत समेत कई प्रमुख नेता उपस्थित थे.