27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दस कारें, जिन पर दिल फ़िदा हो जाए

डैन कैर्नी हर दूसरे साल आयोजित होने वाले ‘पेरिस मोटर शो’ इस साल चार अक्तूबर से 19 अक्तूबर तक चलेगा. दुनिया के कुछ नामचीन कार ब्रांडों के नए मॉडल इसमें पेश किए जाएंगे. ऑडी ने अपने ‘टीटी कंसेप्ट कार’ के रेंज को बढ़ाते हुए नया मॉडल ‘ऑडी टीटी स्पोर्टबैक’ निकाला है. 400 हॉर्स पावर वाली […]

Undefined
दस कारें, जिन पर दिल फ़िदा हो जाए 11

हर दूसरे साल आयोजित होने वाले ‘पेरिस मोटर शो’ इस साल चार अक्तूबर से 19 अक्तूबर तक चलेगा.

दुनिया के कुछ नामचीन कार ब्रांडों के नए मॉडल इसमें पेश किए जाएंगे.

ऑडी ने अपने ‘टीटी कंसेप्ट कार’ के रेंज को बढ़ाते हुए नया मॉडल ‘ऑडी टीटी स्पोर्टबैक’ निकाला है.

400 हॉर्स पावर वाली इस कार में लेज़र लाइटिंग की तकनीक इस्तेमाल में लाई गई है जो 60 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ़्तार पर काम करती है.

कैक्टस एयरफ़्लो 2एल

Undefined
दस कारें, जिन पर दिल फ़िदा हो जाए 12

फ्रांस की कंपनी सीटरोइन ने ‘कैक्टस एयरफ्लो 2एल’ नाम से अपना नया मॉडल उतारा है.

इसकी ख़ासियत यह है इसकी कम ईंधन खपत में ज़्यादा दूरी तय करना.

यह दो लीटर तेल में 100 किलोमीटर की दूरी तय करती है जबकि अब तक का रिकार्ड तीन लीटर में 100 किलोमीटर का है.

एसटेरिओन एपीआई 910-4

Undefined
दस कारें, जिन पर दिल फ़िदा हो जाए 13

इटली की कंपनी लेम्बॉर्गिनी ने नया मॉडल ‘एसटेरिओन एपीआई 910-4’ उतारा है.

यह 4.1 लीटर में 100 किलोमीटर की दूरी तय करती है.

इसकी रफ़्तार 320 किलोमीटर प्रति घंटा होने का दावा किया गया है और 100 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ़्तार पकड़ने में इसे महज़ तीन सेकेंड लगेंगे.

सिविक टाइप आर

Undefined
दस कारें, जिन पर दिल फ़िदा हो जाए 14

होंडा ने अपना नया मॉडल ‘सिविक टाइप आर’ निकाला है.

कंपनी का दावा है कि यह कंपनी के दूसरे टाइप आर कारों की तुलना में ज़्यादा रफ़्तार वाली है.

होंडा के चार टाइप आर मॉडल है-सिविक, इंटेग्रा, एकॉर्ड और एनएसएक्स.

क्वार्ट्ज

Undefined
दस कारें, जिन पर दिल फ़िदा हो जाए 15

फ्रांस की कार ब्रांड प्यूज़ो ने कंसेप्ट कार ‘क्वार्ट्ज’ निकाला है.

इसकी क्षमता 270 हॉर्स पावर की है. इसे बैट्री से भी चलाया जा सकता है.

एक बार चार्ज करने के बाद यह 50 किलोमीटर तक जा सकती है.

मर्सिडिज-एमजी जीटी

Undefined
दस कारें, जिन पर दिल फ़िदा हो जाए 16

मर्सिडिज ने ‘मर्सिडिज-एमजी जीटी’ कार लांच की है.

इसके मशीन की क्षमता 456 हार्स पावर की है.

एक्सएल स्पोर्ट

Undefined
दस कारें, जिन पर दिल फ़िदा हो जाए 17

फ़ॉक्सवैगन ने अपना नया मॉडल ‘एक्सएल स्पोर्ट’ के नाम से उतारा है. इसका वज़न बहुत कम है.

यह 5.2 सेकेंड में 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ़्तार पकड़ लेती है.

इसके इंजन की क्षमता 197 हॉर्स पावर की है.

फ़ेरारी 458 स्पेशल ए

Undefined
दस कारें, जिन पर दिल फ़िदा हो जाए 18

फ़ेरारी की यह ख़ूबसूरत कार ‘फेरारी 458 स्पेशल ए’ है.

इस मॉडल के 499 कार ही बनाए जाएंगे.

दी डिवाइन

Undefined
दस कारें, जिन पर दिल फ़िदा हो जाए 19

270 हॉर्स पॉवर और 1.6 लीटर के इंजन वाली ‘द डिवाइन’ क़ायदे से एक हसीन कार कही जा सकती है.

प्रीमियम कैटगरी की इस हैचबैक कार की बनावट में तकनीक और दुनियादारी का ख़ास ख़्याल रखा गया है.

क्यू80 इंस्पायरेशन

Undefined
दस कारें, जिन पर दिल फ़िदा हो जाए 20

निसान की नई कांसेप्ट कार ‘क्यू80 इंस्पायरेशन’ में 550 हार्स पावर का इंजन है.

निसान ने नई कंसेप्ट कार ‘क्यू80 इंस्पायरेशन’ निकाली है.

यह एक लंबी कार है. इसमें 550 हॉर्स पावर का इंजन लगा है.

इसके औसत ईंधन खपत का दावा साढ़े पांच लीटर में 100 किलोमीटर किया गया है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें