24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मध्य प्रदेश हाइकोर्ट में ग्रुप डी पदों की 368 रिक्तियां

मध्य प्रदेश हाइकोर्ट में ग्रुप डी के विभिन्न रिक्त पदों पर भरती के लिए विज्ञप्ति जारी की गयी है. योग्य भारतीय नागरिक इन पदों पर 15 अक्तूबर, 2014 तक आवेदन कर सकते हैं. पद एवं रिक्तियां पदों की कुल संख्या 368 है, जिनमें ड्राइवर के 39, चपरासी/ गार्डनर/ वाटरमेन के 295 और स्वीपर के 34 […]

मध्य प्रदेश हाइकोर्ट में ग्रुप डी के विभिन्न रिक्त पदों पर भरती के लिए विज्ञप्ति जारी की गयी है. योग्य भारतीय नागरिक इन पदों पर 15 अक्तूबर, 2014 तक आवेदन कर सकते हैं.

पद एवं रिक्तियां

पदों की कुल संख्या 368 है, जिनमें ड्राइवर के 39, चपरासी/ गार्डनर/ वाटरमेन के 295 और स्वीपर के 34 पद शामिल हैं.

पात्रता

इन पदों को भरने की न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता आठवीं पास निर्धारित की गयी है.

आयु सीमा

ग्रुप डी के अंतर्गत विज्ञापित पदों के लिए आयु सीमा न्यूनतम 18 वर्ष व अधिकतम 40 वर्ष निर्धारित की गयी है. आयु की गणना 1 जनवरी, 2015 से की जायेगी.

चयन प्रक्रिया

इन पदों पर आवेदकों का चयन साक्षात्कार के माध्यम से किया जायेगा. साक्षात्कार 30 अंकों का होगा. अंतिम चयन मेरिट के अनुसार साक्षात्कार में प्राप्त किये गये अंकों के आधार पर किया जायेगा. साक्षात्कार के समय आवेदकों को समस्त दस्तावेजों के मूल प्रमाण पत्रों के साथ उपस्थित होना होगा. आवेदकों के दस्तावेजों की जांच साक्षात्कार के समय की जायेगी. साक्षात्कार परीक्षा यथासंभव एक ही दिनांक को व एक ही समय में प्रदेश के सभी संबंधित जिला मुख्यालयों पर एक साथ आयोजित की जायेगी.

कैसे करें आवेदन

विज्ञापित पदों पर आवेदन केवल ऑफलाइन के माध्यम से किया जायेगा. आवेदन पत्र को निर्धारित प्रारूप में सभी आवश्यक दस्तावेजों की छायाप्रति के साथ जिलावार निर्धारित किये गये पते पर भेजें. आवेदन पत्र पहुंचने की अंतिम तिथि 15 अक्तूबर, 2014 निर्धारित की गयी है.

साक्षात्कार के लिए योग्य पाये गये उम्मीदवारों की सूची 31 अक्तूबर, 2014 को जिला न्यायालय के सूचना पटल पर प्रदर्शित की जायेगी. इन पदों के लिए कोई आवेदन शुल्क नहीं लिया जायेगा.

अधिसूचना का लिंक

http://http://www.mphc.in/pdf/vacancy-190914.pdfपर लॉग ऑन करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें