19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शायद इनसे भी मिलना चाहें मोदी!

सलीम रिज़वी न्यूयॉर्क से बीबीसी हिंदी डॉटकॉम के लिए अमरीका में भारतीय मूल के लोगों ने अब अपनी क़ाबिलियत का डंका बजा दिया है. अमरीका और भारत के बीच मज़बूत होते रिश्तों में अमरीका में बसे भारतीय मूल के लोगों का ख़ासा योगदान रहता है. अमरीका दौरे के दौरान भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शायद […]

Undefined
शायद इनसे भी मिलना चाहें मोदी! 7

अमरीका में भारतीय मूल के लोगों ने अब अपनी क़ाबिलियत का डंका बजा दिया है.

अमरीका और भारत के बीच मज़बूत होते रिश्तों में अमरीका में बसे भारतीय मूल के लोगों का ख़ासा योगदान रहता है.

अमरीका दौरे के दौरान भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शायद इनमें से कुछ लोगों से मिलकर उनके अनुभव को जानना चाहें जिससे भारत का फ़ायदा हो सकता है.

सलीम रिज़वी की रिपोर्ट

अमरीका में भारतीय मूल के क़रीब 30 लाख लोग रहते हैं.

इनमें से कई अमरीकी सरकार, आईटी और कॉरपोरेट कंपनियों में बड़े बड़े पदों पर तैनात हैं.

पूर्व राष्ट्रपति जॉर्ज डबल्यू बुश के प्रशासन में कई भारतीय मूल के लोग शामिल थे.

लेकिन मौजूदा राष्ट्रपति बराक ओबामा ने अपने प्रशासन में सबसे अधिक भारतीय मूल के लोगों को उच्च पदों पर नियुक्त किया है. ओबामा ने अब तक 30 भारतीय मूल के लोगों को विभिन्न सरकारी पदों पर नियुक्त किया है.

राजीव शाह

Undefined
शायद इनसे भी मिलना चाहें मोदी! 8

राजीव शाह इथोपिया के प्रधानमंत्री हैलेमेरियम देसालेग्न के साथ.

इनमें से राजीव शाह को यूएसएड के प्रमुख के अहम पद पर नियुक्त किया गया जो अब तक किसी भारतीय मूल के अमरीकी के लिए सबसे ऊंचा पद है.

यूएसएड संस्था दुनिया भर में आपदा, कुपोषण और ग़रीबी से जूझ रहे लोगों को मानवीय आधार पर अमरीकी सहायता पहुंचाती है. इस सरकारी संस्था का बजट 2.5 अरब डॉलर है.

सत्य नडेला

Undefined
शायद इनसे भी मिलना चाहें मोदी! 9

अगर आई टी और तकनीक जगत की बात की जाए तो शायद सबसे मशहूर भारतीय मूल के व्यक्ति हैं माईक्रोसॉफ़्ट के सीईओ सत्य नडेला.

उन्होंने अमरीका की मशहूर कंप्यूटर कंपनी के प्रमुख के तौर पर इस वर्ष फ़रवरी में ही कार्यभार संभाला है.

सुंदर पिचाई

Undefined
शायद इनसे भी मिलना चाहें मोदी! 10

इसी तरह गूगल एंड्रायड के प्रमुख भारतीय मूल के सुंदर पिचाई हैं.

विश्व भर में स्मार्टफ़ोन रखने वालों में से 80 प्रतिशत एंड्रायड फ़ोन ही इस्तेमाल करते हैं.

इंदिरा नूई

Undefined
शायद इनसे भी मिलना चाहें मोदी! 11

कॉरपोरेट जगत का जाना माना नाम हैं पेप्सिको कंपनी की सीईओ भारतीय मूल की इंदिरा नूई.

पेप्सिको विश्व भर में मशहूर ब्रांड होने के साथ-साथ खाने पीने की सामग्री बनाने वाली दूसरी सबसे बड़ी कंपनी है.

उनके कार्यकाल में पेप्सी की आमदनी 72 प्रतिशत बढ़ी है.

डॉक्टर अनीता गोयल

विज्ञान और मेडिसिन के क्षेत्र में भी भारतीय मूल के कई लोगों ने दुनिया भर में अपना लोहा मनवाया है. इनमें से एक हैं भारतीय मूल की वैज्ञानिक डॉक्टर अनीता गोयल.

Undefined
शायद इनसे भी मिलना चाहें मोदी! 12

डॉक्टर अनीता गोयल ने नैनो टेक्नोलॉजी और नैनो बायोफ़िज़िक्स के क्षेत्र में महारत हासिल की है. इस क्षेत्र में उन्हें कई अंतरराष्ट्रीय पुरस्कारों से नवाज़ा जा चुका है.

इनकी कंपनी नैनो बायोसिम ने जीन-रडार नामक एक ऐसा यंत्र बनाया है जो एक लैपटॉप की तरह हर जगह ले जाया जा सकता है और जिससे विभिन्न प्रकार के वायरस का पता लगाया जा सकता है.

डॉक्टर अनीता गोयल को 2005 में अमरीका स्थित एमआईटी की मैगज़ीन ने तकनीक के क्षेत्र में नए प्रयोग करने वाले विश्व के 35 सबसे बेहतरीन लोगों में शामिल किया था.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें