विश्रमपुर (पलामू): विश्रमपुर-इटको पथ पर रविवार की सुबह 9.45 बजे बिजली करंट से पांच यात्रियों की मौत हो गयी. 16 यात्री जख्मी हो गये, जिनमें दो की हालत गंभीर है. बदन नामक यात्री बस पर चौकी के ऊपर एक बाइक लदी थी.
सड़क किनारे 11 हजार वोल्ट के बिजली तार बाइक के हैंडिल में फंस गये, जिससे बाइक में आग लगने से साथ ही बस धू-धू कर जलने लगी. बस की बॉडी में करंट प्रवाहित होने से कई बस यात्री करंट की चपेट में आ गये. अन्य यात्रियों को ग्रामीणों ने निकाला. बस रायगढ़ से विश्रमपुर होते हुए सासाराम जा रही थी. बस में 40 से अधिक यात्री सवार थे.
चालक भाग गया, मची अफरा-तफरी : प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, स्लीपर बस की ऊंचाई अधिक थी. बस पर चौकी के ऊपर मोटरसाइकिल रखी हुई थी. मोटरसाइकिल के हैंडिल में बिजली के दो तार फंस गये. चालक ने तार हटाने के लिए बस को पीछे किया, लेकिन एक तार हैंडिल में फंसा ही रह गय. करंट के कारण मोटरसाइकिल से आग निकलने लगी. यह देख चालक वहां से भाग गया. यात्रियों के बीच अफरा-तफरी मच गयी. बस में एक ही दरवाजा था. उतरने के क्रम में लोहे के रड के संपर्क में कुछ यात्री आये और उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. अन्य यात्रियों को ग्रामीणों की मदद से उतारा गया. कुछ ही देर बाद बस धू-धू कर जलने लगी.
विरोध में थाना के समक्ष धरना : एसडीओ सुरेंद्र कुमार वर्मा और डीएसपी अजय कुमार घटनास्थल पहुंचे. एसडीओ श्री वर्मा ने कहा कि इस मामले की भी जांच होगी कि आखिर किस परिस्थिति में बस को विश्रमपुर-इटको पथ से ले जाया जा रहा था, जबकि बस को गढ़वा वाया पड़वा मोड़ होते हुए जाने का परमिट था. घटना के विरोध में राजनीतिक दल के लोगों ने थाना पर धरना दिया.
मृतकों में मां-बेटा भी
बिहार के नया भोजपुर गांव की मुन्नी देवी और उसके चार वर्षीय पुत्र अजरुन कुमार की भी मौत हो गयी. अन्य मृतकों में खुशीगंज छतरपुर के रामबदन दास, रेहला के राजकुमार व गोडारी रोहतास के जशीम अंसारी शामिल हैं.
जो घायल हुए : विजय प्रसाद सोनी, सुबोध कुमार, विजय प्रसाद, देवमनिया देवी, सुरेश राम, कृष्णा दास, आशा देवी, रीता देवी, सीमा देवी, राकेश कुमार, सोनू कुमार, पंकज, कांति देवी व अमन राज. डेहरी के विजय प्रसाद सोनी व ढेलाबार के सुबोध कुमार की हालत गंभीर है. दोनों को मेदिनीनगर सदर अस्पताल भेज दिया गया.