
कटरीना कैफ़ को फ़ेसबुक और ट्विटर जैसे सोशल मीडिया पर रहना पसंद नहीं. कटरीना अपनी आगामी फ़िल्म ‘बैंग बैंग’ के प्रमोशन के दौरान पत्रकारों से बात कर रही थीं.
मीडिया को इसकी वजह उन्होंने बताई, "मुझे जो कहना होता है वो अपनी फ़िल्मों के प्रमोशन के दौरान कह ही देती हूं. फिर अपने विचार बयान करने के लिए सोशल मीडिया की क्या ज़रूरत."
कटरीना सोशल मीडिया पर लोगों के बेक़ाबू विचारों और बातों के अंदाज़ को भी पसंद नहीं करतीं.

कटरीना कैफ़ ने कहा कि वो सोशल मीडिया पर होने वाली निंदा बर्दाश्त नहीं कर सकतीं.
वो कहती हैं, "मैं कई बार देखती हूं कि सितारों के प्रशंसकों के बीच ही लड़ाइयां शुरू हो जाती हैं. आप कितने भी बड़े सितारे क्यों ना हो, लोग कमेंट में भद्दी बातें लिखते हैं. ये सब फ़िज़ूल की बातें हैं."
चुप नहीं बैठूंगी
कटरीना के मुताबिक़ उनमें सहनशीलता कम है और अगर कोई उनके बारे में कुछ ग़लत लिखेगा या कहेगा तो वो चुप नहीं बैठेंगी.
"मैं तो गंदी बातों के जवाब में मुंह खोल बैठूंगी. फिर हालात बेक़ाबू हो जाएंगे. तो बेहतर है कि मैं इस सब पचड़े से बाहर रहूं."
(बीबीसी हिंदी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)