28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

किशोरों से कुछ कह रहा है फेसबुक

सोशल नेटवर्किग साइट्स, खासतौर पर फेसबुक, पर टीनएजर्स के द्वारा अपना प्रोफाइल बनाना अब आम बात है. लेकिन, सुरक्षा के लिहाज से उनमें सजगता की कमी अब भी है. यही वजह है कि फेसबुक ने खासतौर पर किशोरों के लिए ‘पहले सोचें फिर पोस्ट करें’ कैंपेन चलाया है. पल-पल नया अपडेट, नया स्टेटस, नये कमेंट […]

सोशल नेटवर्किग साइट्स, खासतौर पर फेसबुक, पर टीनएजर्स के द्वारा अपना प्रोफाइल बनाना अब आम बात है. लेकिन, सुरक्षा के लिहाज से उनमें सजगता की कमी अब भी है. यही वजह है कि फेसबुक ने खासतौर पर किशोरों के लिए ‘पहले सोचें फिर पोस्ट करें’ कैंपेन चलाया है.

पल-पल नया अपडेट, नया स्टेटस, नये कमेंट और नयी तसवीरें शेयर करना जैसे किशोरों की आदत में शुमार हो गया है. लेकिन, क्या इसमें सबकुछ अच्छा ही अच्छा है या इसमें रिस्क भी छुपे हैं, जो ऑनलाइन एब्यूज और बुलिंग के रूप में लगातार बढ़ रहे हैं. साइबर बुलिंग का मतलब है इंटरनेट पर दूसरों को डराना-धमकाना, जानकारियों और तसवीरों का गलत इस्तेमाल करना या शोषण करना. इसके शिकार अधिकतर टीनएज यूजर्स होते हैं. इसे देखते हुए फेसबुक ने टीनएजर्स के लिए एक खास कैंपेन चलाया है जिसे नाम दिया गया है,‘थिंक बिफोर यू शेयर’ यानी शेयर करने से पहले अच्छी तरह से सोच-विचार करें. इस कैंपेन के पीछे फेसबुक का उद्देश्य है कि टीनएजर्स सोशल नेटवर्किग साइट के इस्तेमाल करते हुए सतर्क रहें, ताकि कोई भी उनकी तसवीर या जानकारियों का दुरुपयोग न कर सके.

दरअसल, सोशल मीडिया की दुनिया में पांव रखनेवाले टीन्स अक्सर इस बात से अनजान रहते हैं या यह भूल जाते हैं कि जो सूचना वे ऑनलाइन साझा कर रहे हैं वह दूसरों द्वारा रीशेयर यानी पुन: साझा की जा सकती हैं. यहां तक कि बिल्कुल अपरिचित शख्स भी ऐसा कर सकता है. ऐसा खासकर उस स्थिति में होता है जब यूजर की प्राइवेसी सेटिंग पुख्ता नहीं होती. इससे शरारती तत्वों को साझा की गयी सूचना के दुरुपयोग का मौका मिल जाता है और वे टीनएजर्स को परेशान कर सकते हैं, यानी उन्हें मुसीबत में डाल सकते हैं.

फेसबुक ने भारत की 9 स्थानीय भाषाओं जिसमें हिंदी, गुजराती और बंगाली भी शामिल हैं, में इस कैंपेन को लॉन्च किया है. यह कैंपेन किशोरों को न सिर्फ समस्या के समाधान के बारे में बतायेगा, बल्कि यह भी सिखायेगा कि पहले से कैसे सावधान रहें.

‘पहले सोचें फिर पोस्ट करें’ कैंपेन कुछ कहता है

त्नअपनी फेसबुक वॉल पर कोई भी कंटेंट शेयर करने से पहले अपने आप से पूछें कि इससे लोगों के सामने मेरी कैसी छवि बनेगी या लोग मुङो कैसे देखेंगे या उन तक क्या संदेश जायेगा. सोचें कि कोई मेरी पोस्ट का इस्तेमाल मुङो नुकसान पहुंचाने के लिए तो नहीं कर सकता? मैं अगर इसे औरों से साझा करता हूं/ करती हूं तो इसका सबसे बड़ा नुकसान क्या होगा?

त्नकई बार ऐसा होता है कि आप इंटरनेट की पहुंच से दूर होते हैं और आपको कुछ अपडेट करना होता है, ऐसे में अकसर आप अपने किसी भी दोस्त को अपना पासवर्ड बता कर स्टेटस अपडेट करा लेते हैं. यह एक पल के लिए तो अच्छा है, लेकिन यह नुकसानदेह भी साबित हो सकता है. इसलिए किसी से भी पासवर्ड शेयर न करें. अगर आप ऐसा कर चुके हैं, तो पासवर्ड जल्द से जल्द बदल लें.

त्नफेसबुक पर अगर आपसे कोई कुछ साझा करना चाहता है लेकिन आप उससे कंफर्टेबल नहीं हैं यानी आपको अगर व चीज ठीक नहीं लगती है, तो बिना संकोच या डर के सीधे उसे न कह देना ही अच्छा है.

त्नइस समस्या से निबटने के लिए फेसबुक ने सोशल रिपोर्टिग टूल का विकल्प भी रखा है. अगर कोई टैग किये गये फोटो से सहज नहीं है या उसे कोई अपरिचित परेशान कर रहा है, तो वह इसकी शिकायत फेसबुक से कर सकता है. बदले में फेसबुक यह विकल्प देता है कि क्या कोई वयस्क या भरोसेमंद व्यक्ति इस मामले में हस्तक्षेप करे? अगर टीनएजर्स इसके लिए हामी भरे तो उस व्यक्ति को इस संबंध में सूचित किया जाता है.

सुरक्षित करें अपना प्रोफाइल

आपने अगर फेसबुक पर अपना प्रोफाइल बना रखा है, तो यह सुनिश्चित करना जरूरी है कि आपकी पोस्ट हर कोई न देख सके, न ही उस पर कमेंट कर सके. जानिए कि किसी भी अपरिचित को अपनी पोस्ट देखने से कैसे रोका जाये.

त्नसबसे पहले सेटिंग्स के ऑप्शन पर क्लिक करें फिर प्राइवेसी सेटिंग्स एंड टूल्स पर क्लिक करें. इसके बाद वहां ‘हू केन सी माय स्टफ’ यानी आपके पोस्ट कौन देख सकता है पर जाने के बाद एडिट ऑप्शन पर क्लिक करके 2 ऑप्शन ‘ओनली मी’, ‘फ्रेंड्स’ या ‘कस्टम’ में से कोई एक ऑप्शन चुन सकते हैं.

त्नफेसबुक पर अगर कोई आपको परेशान करता है तो फेसबुक सुरक्षा की सुविधा भी देता है. अगर आपको कोई अनजान व्यक्ति फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजता है या परेशान करता है, तो आप सेटिंग्स ऑप्शन पर क्लिक करें, इसके बाद प्राइवेसी शॉर्टकट में ‘हाऊ डू आइ स्टॉप : समवन फ्रॉम बॉदरिंग मी’. फिर नीचे दिये गये बॉक्स में जाकर परेशान करनेवाले व्यक्ति का नाम या इ-मेल आईडी लिख दें और फिर मोर सेटिंग्स के ऑप्शन पर क्लिक करें. इसके बाद ‘हू कैन कॉन्टेक्ट मी’ ऑप्शन पर जाकर एडिट करके अपनी फ्रेंड लिस्ट केवल अपने दोस्तों या फिर दोस्तों के दोस्तों तक सीमित कर सकते हैं.

त्नआप किसी और सर्च इंजन को अपनी टाइमलाइन से लिंक होने से भी रोक सकते हैं. सेटिंग्स ऑप्शन पर जाकर ‘हू कैन लुक मी अप’ पर क्लिक करें. इसके बाद इस सवाल का जवाब ‘डू यू वॉन्ट अदर सर्च इंजन टू लिंक टू योर टाइमलाइन’ ‘नो’ पर क्लिक करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें