मालदा : इंग्लिशबाजार थाना पुलिस ने तामिलनाडू के तीन पॉकेटमार को मालदा शहर से दबोचा. इनके नाम मणि मेकाराम, राजू मेकाराम व सत्यनारायण साईंभाई हैं. इनमें से प्रत्येक का उम्र 30 से 35 के बीच है.
गुप्त सूचना के आधार पर खबर पाकर पुलिस ने मंगलवार देर रात को मणि व राजू मेकाराम को मालदा शहर के टाउन स्टेशन से गिरफ्तार किया. सत्यनारायण को शहर के रथबाड़ी इलाके से दबोचा गया. पुलिस को पूछताछ में पता चला कि ये लोग नये तरीके से लोगों के शरीर में खुजली का पाउडर छिड़क कर उन्हें लूटते थे.