अपनी खूबसूरती के लिए मशहूर रही हॉलीवुड अदाकारा मर्लिन मुनरो के पहले फोटो शूट के एक दुर्लभ निगेटिव की नीलामी हुई है.
मुनरो की यह तस्वीर उस वक़्त की है जब वह महज 20 साल की थीं.
तब उनका नाम नॉर्मा जीन बेकर हुआ करता था, वह एक फ़ैक्ट्री में काम करती थीं और मॉडल बनने का सपना देख रहीं थी.
कॉपीराइट के साथ नीलामी
निगेटिव के साथ तस्वीर और इसके कॉपीराइट 4,250 पाउंड में नीलाम हुए हैं. माना जा रहा था कि इनके लिए पाँच से आठ हज़ार पाउंड की बोली लगेगी.

नीलामीकर्ता एंड्रयू एल्ड्रिज ने कहा कि वह नतीजे से खुश हैं.
डेविज़ेस विल्टशर में हेनरी एल्ड्रिज एंड संस के मालिक एल्ड्रिज ने कहा, "कॉपीराइट के साथ नीलामी अपने आप में अनूठी है."
दरअसल, 1946 में नॉर्मा जीन बेकर एक फ़ैक्ट्री में काम कर रही थीं और तभी वहां से गुजर रहे सेना के एक फ़ोटोग्राफर ने उन्हें देखकर कहा था कि वह मॉडल बन सकती हैं.
(बीबीसी हिंदी का एंड्रॉयड मोबाइल ऐप डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें. आप ख़बरें पढ़ने और अपनी राय देने के लिए हमारे फ़ेसबुक पन्ने पर भी आ सकते हैं और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)