28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दिल का कौन सा मज़हब? हिंदू या मुसलमान?

वुसतुल्लाह ख़ान बीबीसी संवाददाता, पाकिस्तान शाहरुख ख़ान, आमिर ख़ान, सैफ़ अली ख़ान, इरफान ख़ान, सलमान ख़ान और अरबाज ख़ान के अब्बा सलीम ख़ान. नसीरूद्दीन शाह, फिल्मसाज़ साजिद नाडियावाला, फ़िल्म जोधा अकबर के रायटर हैदर अली, इमरान हाशमी, फिरोज ख़ान, फारुख शेख़ मरहूम, सईद जाफरी और उनके भाई हामिद जाफरी. शफ़ी इनामदार, डायरेक्टर के आसिफ, मुज़फ़्फ़र […]

शाहरुख ख़ान, आमिर ख़ान, सैफ़ अली ख़ान, इरफान ख़ान, सलमान ख़ान और अरबाज ख़ान के अब्बा सलीम ख़ान.

नसीरूद्दीन शाह, फिल्मसाज़ साजिद नाडियावाला, फ़िल्म जोधा अकबर के रायटर हैदर अली, इमरान हाशमी, फिरोज ख़ान, फारुख शेख़ मरहूम, सईद जाफरी और उनके भाई हामिद जाफरी.

शफ़ी इनामदार, डायरेक्टर के आसिफ, मुज़फ़्फ़र अली, इम्तियाज़ अली, अज़ीज़ मिर्ज़ा, फ़रहान अख़्तर, अब्बास टायरवाला और डायरेक्टर मीरा नायर के पति प्रोफेसर मेहमूद ममदानी.

वुसतुल्लाह ख़ान का बेबाक़ ब्लॉग

शबाना आज़मी के भाई बाबा आज़मी, म्यूज़िक डायरेक्टर नौशाद, इस्माइल दरबार, अन्नू मलिक और उनके भाई डब्बू मलिक.

गज़ल गायक तलत अज़ीत, सुनिधि चौहान के पहले पति बॉबी ख़ान, थिएटर के महान डायरेक्टर-एक्टर हबीब तनवीर, इब्राहिम अलकाज़ी और सफ़दर हाशमी.

लंबी सूची

सितारनवाज़ उस्ताद विलायत ख़ान, गायक उस्ताद अली अकबर ख़ान, सरोदनवाज उस्ताद अमजद अली ख़ान, मराठी क्रांतिकारी लोकगायक अम्मार शेख और मशहूर रेडियो एंकर अमीन सयानी.

पाकिस्तानी क्रिकेटर ज़हीर अब्बास, मोहसिन हसन ख़ान, भूतपूर्व इंडियन क्रिकेट कैप्टन नवाब मंसूर अली खां पटौदी, मोहम्मद अज़हरूद्दीन, टेस्ट क्रिकेट सबा करीम और टेस्ट क्रिकेटर मोहम्मद कैफ़.

मशहूर लेखर सलमान रुश्दी, ज़ोया अंसारी, वरिष्ठ पत्रकार एमजे अकबर, गैंगस्टर हाजी मस्तान, आईटी टायकून अज़ीम प्रेमजी के बेटे रशाद और बंगाली कवि काजी नज़रूल इस्लाम.

बड़े नाम

पाकिस्तानी पंजाब के एक गवर्नर सलमान तासीर, करगिल की लड़ाई में मुसलमान बाप अज़ीज और हिंदू मां हेमा का शहीद होने वाला भारतीय सुपुत्र कैप्टन हनीफुद्दीन वीर चक्र.

राजा साहब मेहमूदाबाद मोहम्मद अमीर मोहम्मद ख़ान, भारत के भूतपूर्व चीफ जस्टिस और उपराष्ट्रपति मोहम्मद हिदायतुल्ला, अमरीका और संयुक्त राष्ट्र में भारत के भूतपूर्व राजदूत आबिद हुसैन.

स्वतंत्रता आंदोलन की एक सिपाही अरुणा गांगुली के पति बैरिस्टर आसिफ अली ज़मानी, बुद्धिजीवी, लेखक और नेहरू कैबिनेट के एक मंत्री हुमायूं कबीर और नेहरू जी की एक भांजी जनक कुमारी के पति जलील असगर.

सियासतदां भी

कर्नाटक के सीनियर नेता सीएम इब्राहिम के बेटे फैज़, पूर्व सांसद अकबर अहमद डंपी, कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्लाह, दिल्ली की भूतपूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के दामाद.

बीजेपी के राज्यसभा में लीडर रहे सिकंदर बख्त मरहूम, मुख्तार अब्बास नक़वी, शहनवाज़ हुसैन, वगैरह वगैरह.

इनमें से कुछ की पत्नियां मुसलमान हो गईं, कुछ की नहीं हुईं. इनके सब बच्चे या तो मुसलमान रहे या इनमें से कुछ हिंदू और कुछ मुसलमान हो गए.

दिल का मजहब

Undefined
दिल का कौन सा मज़हब? हिंदू या मुसलमान? 2

दिमाग का कोई धर्म होता होगा लेकिन दिल का?

कुछ बच्चों ने हिंदू मर्दों और औरतों से शादियां की और कुछ ने मुसलमानों से. मगर ये सब के सब हैं लव जिहादी या उनके बच्चे.

तो फिर क्या हुक्म है? क्या करें इन सबका?

और जिन जाने माने हिंदुओं की पत्नियां मुसलमान हैं, क्या वो भी लव जिहादियों की कैटगरी में आते हैं या आती हैं? कोई आदेश उनके लिए भी?

अच्छा, दिमाग का तो कोई न कोई धर्म होता ही है, दिल का क्या धर्म होता है? हिंदू या मुसलमान? बताएं न! इंतजार रहेगा.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें