पटना : अपनी बाइक पर ही मिनी गन फैक्टरी का सारा उपकरण लेकर चलनेवाले मास्टरमाइंड नवीन कुमार उर्फ नकुल (पासोवाली, बाढ़) को पंडारक थाना क्षेत्र के एनटीपीसी मैटेरियल गेट के सामने से पुलिस ने पकड़ लिया. उसके पास से दो देसी पिस्टल, तीन अर्धनिर्मित पिस्टल, चार बैरल, चार रेती समेत हथियार बनानेवाले अन्य उपकरण बरामद किये गये हैं.
वह ऑर्डर के अनुसार घर पर जाकर भी हथियार तैयार कर देता था. सूत्रों के अनुसार एसएसपी मनु महाराज को गुप्त सूचना मिली कि नवीन कुमार उर्फ नकुल हथियार बनानेवाले उपकरण लेकर एनटीपीसी मैटेरियल गेट से गुजरने वाला है. इस सूचना के बाद ग्रामीण एसपी हरिकिशोर राय के नेतृत्व में पुलिस टीम ने इलाके की घेराबंदी की. तभी बाइक पर सवार नकुल पहुंचा.
उसने अपने बाइक पर एक बोरा लाद रखा था. जब बोरे की चेकिंग की गयी तो हथियार बनानेवाले उपकरण के अलावा निर्मित व अर्ध निर्मित पिस्टल बरामद की गयी. एसएसपी मनु महाराज ने बताया कि गिरफ्तार नकुल से पूछताछ की जा रही है. यह भी पता लगाया जा रहा है कि वह कहां-कहां हथियारों की सप्लाइ करता था.