रांची:शनिवार को प्रदेश कार्यालय में भाजपा कोर कमेटी की बैठक में भाजपा की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने का निर्णय लिया गया. पार्टी के बड़े नेताओं को विधानसभा चुनाव से पहले राज्य के सभी जिलों में जाने का निर्देश दिया गया. कहा गया कि नेता विधानसभा क्षेत्र में प्रवास करें, ताकि कार्यकर्ताओं और आम लोगों की राय की जानकारी मिल सके. बैठक में पार्टी की ओर से आयोजित किये जा रहे विधानसभावार कार्यकर्ता सम्मेलन पर भी विमर्श हुआ.
नेताओं को खास तौर पर संताल परगना और पलामू प्रमंडल में पैठ मजबूत करने की बात कही गयी. राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री सौदान सिंह ने पूर्णकालिक कार्यकर्ताओं को चुनावी गतिविधि से दूर रहने का निर्देश दिया. बैठक में राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री सौदान सिंह, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवर दास, राष्ट्रीय महासचिव भूपेंद्र यादव, डॉ रवींद्र राय, राजेंद्र सिंह, सांसद रामटहल चौधरी, सांसद पीएन सिंह, विधायक सीपी सिंह, वरिष्ठ नेता सरयू राय व अन्य मौजूद थे.