Advertisement
शी की भारत यात्रा से संबंध ऐतिहासिक उंचाई पर : चीनी विदेश मंत्री
बीजिंग : चीन ने कहा है कि राष्ट्रपति शी चिनफिंग की पहली भारत यात्रा से द्विपक्षीय संबंधों को एतिहासिक उंचाई पर पहुंचा दिया है और इससे पडोसी देश के साथ नये राजनयिक अध्याय की शुरआत हुई है. चीन के विदेश मंत्री वांग यी ने यहां चीनी मीडिया से कहा, ‘‘राष्ट्रपति शी की यात्रा से चीन-भारत […]
बीजिंग : चीन ने कहा है कि राष्ट्रपति शी चिनफिंग की पहली भारत यात्रा से द्विपक्षीय संबंधों को एतिहासिक उंचाई पर पहुंचा दिया है और इससे पडोसी देश के साथ नये राजनयिक अध्याय की शुरआत हुई है. चीन के विदेश मंत्री वांग यी ने यहां चीनी मीडिया से कहा, ‘‘राष्ट्रपति शी की यात्रा से चीन-भारत के संबंध नये एतिहासिक दौर की शुरआत हुई है.’’ चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग भारत, श्रीलंका, मालदीव और ताजिकिस्तान, चार देशों की यात्रा समाप्त कर स्वदेश लौटे हैं.
वांग ने भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का हवाला देते हुये कहा कि उन्होंने बैठक के दौरान शी से कहा कि दोनों पक्षों को आपसी संबंध को ‘‘इंच से मीलों की ओर’’ ले जाना चाहिये.
सरकारी शिन्हुआ समाचार एजेंसी ने ने वांग के हवाले से कहा, दोनों पक्षों ने इस तरह के विचार साझा करते हुये कहा कि दोनों प्रमुखों ने नजदीकी विकासपरक भागीदारी, द्विपक्षीय, क्षेत्रीय और वैश्विक रपरेखा के तहत सहयोग और बढाने पर सहमति जताई.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement