22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

‘हाँ मेरे पास क्लीवेज है, आपको दिक़्क़त?’

एक अंग्रेज़ी अख़बार के अपने ट्विटर अकाउंट पर पोस्ट किए गए वीडियो और उसके साथ के ट्वीट पर दीपिका पादुकोण का जवाब ट्विटर पर ज़बरदस्त ट्रेंड कर रहा है और कई हस्तियों ने खुलकर इस मामले में दीपिका का साथ दिया है. दरअसल एक अंग्रेज़ी अख़बार ने अपने ट्विटर अकाउंट पर दीपिका पादुकोण का एक […]

एक अंग्रेज़ी अख़बार के अपने ट्विटर अकाउंट पर पोस्ट किए गए वीडियो और उसके साथ के ट्वीट पर दीपिका पादुकोण का जवाब ट्विटर पर ज़बरदस्त ट्रेंड कर रहा है और कई हस्तियों ने खुलकर इस मामले में दीपिका का साथ दिया है.

दरअसल एक अंग्रेज़ी अख़बार ने अपने ट्विटर अकाउंट पर दीपिका पादुकोण का एक वीडियो पोस्ट किया और उसके नीचे लिखा, "ओह माय गॉड ! दीपिका पादुकोण क्लीवेज शो!"

इस पर दीपिका पादुकोण ने इस अंग्रेज़ी अख़बार को ट्वीट कर जवाब दिया, "हां, मैं एक औरत हूं. मेरे पास स्तन हैं, क्लीवेज है. आपको कोई समस्या है इस बात से ?"

फिर अंग्रेज़ी अख़बार ने दीपिका के इस ग़ुस्से पर जवाब देते हुए एक ट्वीट किया, "दीपिका, हम तो आपकी तारीफ़ कर रहे हैं. आप बेहद ख़ूबसूरत हैं और हम चाहते हैं कि हर किसी को इस बात का पता चले."

ट्विटर पर इसके बाद से #IStandWithDeepikaPadukone हैशटैग ट्रेंड करने लगा और कई हस्तियों ने खुलकर दीपिका पादुकोण का समर्थन किया. पेश हैं चुनिंदा ट्वीट्स-

Undefined
'हाँ मेरे पास क्लीवेज है, आपको दिक़्क़त? ' 2

रणवीर सिंह (@RanveerOfficial)

"शाबाश दीपिका. इस अंग्रेज़ी अख़बार से ये उम्मीद नहीं थी."

हर्षा भोगले (@bhogleharsha)

"मैं इस मुद्दे पर पूरी तरह से दीपिका पादुकोण के साथ हूं."

निमरत कौर (@NimratOfficial)

"इस अख़बार ने लिखा कि वो हर किसी को बताना चाहता है कि दीपिका कितनी ख़ूबसूरत हैं. मैं इस अख़बार से जानना चाहती हूं कि वे कौन लोग हैं जिन्हें आप ये बताना चाहते हैं."

शूजित सरकार (@ShoojitSircar)

"इस अख़बार की ये टिप्पणी और उसके बाद दीपिका के जवाब पर दोबारा किया गया ट्वीट एक तरह से नारी-शोषण है. और ऐसी शैतानी टिप्पणी का विरोध वैसे ही करना चाहिए जैसे दीपिका ने किया."

इसके अलावा बरखा दत्त, दिया मिर्ज़ा, जैकलीन फ़र्नांडिस और आयुष्मान खुराना ने भी दीपिका पादुकोण का समर्थन किया.

(बीबीसी हिंदी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें