27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिंदगी के लिए जरूरी चाय, इंटरनेट, प्यार की झप्पी, और

रोजाना गर्मागर्म चाय की प्याली, हाई स्पीड इंटरनेट कनेक्शन, एक भरोसेमंद दोस्त और प्यार की झप्पी ब्रिटिश लोगों की नजर में आधुनिक जिंदगी की ये कुछ ‘‘न्यूनतम आवश्यकताएं’’ हैं जिनके बिना आज के दौर में जिंदगी जीना मुहाल है. शोधकर्ताओं द्वारा किए गए एक सर्वेक्षण में 20 ऐसी शीर्ष चीजों को शामिल किया गया जो […]

रोजाना गर्मागर्म चाय की प्याली, हाई स्पीड इंटरनेट कनेक्शन, एक भरोसेमंद दोस्त और प्यार की झप्पी ब्रिटिश लोगों की नजर में आधुनिक जिंदगी की ये कुछ ‘‘न्यूनतम आवश्यकताएं’’ हैं जिनके बिना आज के दौर में जिंदगी जीना मुहाल है.

शोधकर्ताओं द्वारा किए गए एक सर्वेक्षण में 20 ऐसी शीर्ष चीजों को शामिल किया गया जो ब्रिटेनवासियों की आज की आधुनिक जीवनशैली के लिए जरुरी हैं और इसमें 18 से 65 साल के दो हजार वयस्कों ने भाग लिया. इस सूची में प्रतिभागियों ने जिन 20 चीजों को शीर्ष वरीयता दी उनमें इंटरनेट कनेक्शन , टेलीविजन और प्यार भरी जादू की झप्पी को चुना गया है. महिलाओं ने शीर्ष वरीयता जादू की झप्पी को दी है जिसके बारे में उनका कहना है कि यह जिंदगी जीने की सबसे पहली जरुरत है.

लेकिन दूसरी ओर पुरुषों ने टेलीविजन को सबसे बड़ी जरुरत बताया है. मेट्रो डॉट सीओ डॉट यूके में यह रिपोर्ट प्रकाशित हुई है. इस सूची में एक भरोसेमंद दोस्त , रोजाना शॉवर और सेंट्रल हीटिंग को भी शामिल किया गया है. कुछ लोगों ने कहा है कि उनका चाय के बिना गुजारा नहीं हो सकता. इसके अलावा कुछ लोगों को लगता है कि उन्हें हर समय यह सुनने की आदत है ‘‘आई लव यू.’’ इसके अलावा ब्रिटेनवासी जिन चीजों के बिना जिंदगी को अधूरा पाते हैं उनमें एक मजबूत वैवाहिक संबंध, कार , चश्मा, काफी , चॉकलेट तथा वाइन को भी प्रमुख स्थान दिया गया है. सर्वे में पाया गया है कि ब्रिटिश लोगों को भरपूर अंग्रेजी नाश्ता, साल में एक विदेशी टूर तथा बीयर और आईफोन जिंदगी की सबसे बड़ी जरुरत लगते हैं. डिज्नी ने यह सर्वेक्षण ‘‘दी जंगल बुक’’ के ब्लू रे संस्करण को रिलीज किए जाने से पूर्व करवाया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें