21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

‘कुमकुम भाग्य’ के जागे भाग्य

श्राबंती चक्रवर्ती मुंबई से बीबीसी हिंदी डॉट कॉम के लिए साल का 36वां हफ़्ता चल रहा है. आइए जानते इस हफ़्ते की रिपोर्ट. चैनलों के जंग में 35वें हफ़्ते नंबर एक पर था स्टार प्लस और इस बार भी यो यो हनी सिंह के शो ‘इंडिया’ज़ रॉस्टार’ की बदौलत स्टार प्लस रहा नंबर एक पर. […]

साल का 36वां हफ़्ता चल रहा है. आइए जानते इस हफ़्ते की रिपोर्ट.

चैनलों के जंग में 35वें हफ़्ते नंबर एक पर था स्टार प्लस और इस बार भी यो यो हनी सिंह के शो ‘इंडिया’ज़ रॉस्टार’ की बदौलत स्टार प्लस रहा नंबर एक पर.

नंबर दो पर रहा ज़ी टीवी, नंबर तीन पर कलर्स चैनल और चार पर लाइफ ओके.

अब नज़र डालते हैं पिछले हफ़्ते के टॉप पांच शोज़ पर.

कुमकुम भाग्य के जागे भाग्य

पिछले हफ़्ते कुमकुम भाग्य ने एक लंबी छलांग लगाई और वो पहुंच गया नंबर एक पर.

लोकप्रिय अभिनेता शब्बीर अहलूवालिया को अपने चाहने वालों से बहुत सारा प्यार मिला.

उसके साथ श्रीति झा अपनी अभिनय प्रतिभा दिखा कर लोगों का मन जीत रही हैं.

नंबर दो और तीन

एक पायदान नीचे आया जोधा अकबर और बीते हफ़्ते रहा नंबर दो पर.

कोकिला बेन और गोपी बहू की टक्कर दर्शकों को बहुत पसंद आ रही है जिसके चलते ‘साथिया’ नंबर तीन पर रहा.

‘दिया और बाती’ पिछले हफ़्ते पहुंचा एक महत्वपूर्ण मोड़ पर जहां राजकुमार जेल से भाग जाता है और पूरी तैयारी के साथ सूरज और संध्या की ज़िंदगी में तबाही मचाने के लिए आ रहा है.

नंबर पांच

कपिल शर्मा का शो ‘कॉमेडी नाइट्स विद कपिल’ नंबर चार से गिरकर नंबर पांच पर पहुंच गया है.

पिछले हफ़्ते शो में कपिल यानी बिटटू शर्मा की पसंदीदा अभिनेत्री दीपिका पादुकोण आई.

दर्शकों ने दीपिका की ख़ूबसूरती के साथ-साथ कपिल और दीपिका की फ्लर्टिंग का भी बहुत मज़ा लिया.

नया चैनल ‘सोनी पल’ का पहले हफ़्ते का रिपोर्ट कार्ड बहुत ही निराशाजनक रहा और चैनल की शुरुआत बहुत ही कम नंबर्स से हुई.

झलक दिखला जा पहुंचा सेमी फाइनल राउंड में. उम्मीद करते हैं कि अगले हफ़्ते शो को और ज़्यादा नंबर मिले.

(बीबीसी हिंदी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें