रांची: मेन रोड के सजर्ना चौक स्थित चंद्रशेखर आजाद क्लब दुर्गा पूजा समिति के पंडाल के मुख्य गेट के पास गुरुवार की रात करीब 9.00 बजे सुतली बम को कोल्ड ड्रिंक्स के केन में रख किसी ने विस्फोट कर दिया.
इससे वहां अफरा-तफरी मच गयी. विस्फोट की आवाज सुन लोग इधर-उधर भागने लगे और देखते ही देखते थोड़ी देर के लिए वहां सन्नाटा पसर गया. इधर, पुलिस के वायरलेस पर बम ब्लास्ट की सूचना प्रसारित कर की गयी. घटना की सूचना मिलते ही सिटी एसपी अनूप बिरथरे वहां पहुंचे. छानबीन के बाद सिटी एसपी ने बताया कि यह हरकत शरारती तत्वों की है. बाद में वहां पुलिस फोर्स की तैनाती कर दी गयी. बताया जाता है कि पोस्ट के पीछे कुछ असामाजिक तत्व अड्डाबाजी करते हैं और गांजा समेत अन्य नशा करते हैं. आशंका है कि उन्हीं लोगों ने घटना को अंजाम दिया है.
इधर-उधर भागने लगे थे लोग
जिस वक्त विस्फोट हुआ, उस वक्त वहां काफी भीड़-भाड़ थी. सड़क पर वाहनों की आवाजाही हो रही थी. विस्फोट होते ही लोग किसी अनहोनी की आशंका लिये भागने लगे. देखते ही देखते दुकानों के शटर गिरने लगे. इसे देख वहां से गुजर रहे पुलिस पदाधिकारी हैरत में पड़ गये. पुलिस के अनुसार सुतली बम को केन में रख कर ब्लास्ट किया गया है. घटना के बाद पहले लोग भागे, लेकिन फिर धीरे-धीरे भीड़ लगनी शुरू हो गयी. रात करीब 9.45 बजे तक वहां लोगों की भीड़ लगी हुई थी.
माहौल बिगाड़ने का प्रयास : पूजा समिति
ब्लास्ट की सूचना मिलने के बाद महानगर दुर्गा पूजा समिति के संयोजक अजीत सहाय, युवा दस्ता के राजेश गुप्ता छोटू, राजेश सिन्हा सन्नी व रामधन वर्मन पहुंचे. अजीत सहाय ने कहा कि यह असामाजिक तत्त्वों का काम है. शरारती तत्वों ने माहौल बिगाड़ने का प्रयास किया है. राजधानी में राज्य का सबसे बड़ी पूजा होती है, इसलिए दशहत फैलाने के लिए इस प्रकार की हरकत की गयी है.युवा दस्ता शुक्रवार से प्रतिदिन सभी पूजा पंडालों में घूम-घूम कर निरीक्षण करेगा.
उड़ती रही अफवाह
इधर, सजर्ना चौक पर बम फटने की घटना की खबर पूरे शहर में फैल गयी. तरह-तरह की अफवाहें भी उड़ने लगी. लोग अपने-अपने स्तर पर घटना के बारे में पता लगाने लगे. अखबार के दफ्तरों में भी फोन की घंटियां बजने लगी. कुछ लोग दो-तीन बम फटने की बात भी कह रहे थे.
काफी जोर की आवाज हुई
घटना के वक्त वहां मौजूद कुणाल, मोंटी, राहुल, मनीष व छोटू सहित कई युवकों ने बताया कि विस्फोट इतनी जोरदार थी कि उसकी आवाज थड़पखना इलाके तक सुनायी दी. आवाज सुन कर अधिकतर लोग मेन रोड की ओर भागे.