रांची: बैंक ऑफ इंडिया के अफसर प्रसुन्न कुमार पॉल हत्याकांड में बुधवार को गिरफ्तार राहुल व तौशीफ ने पूछताछ में खुलासा किया कि उनकी योजना बैंक अफसर को अगवा कर फिरौती वसूलने की थी.
ओवरटेक कर उनकी कार को रोकने का प्रयास किया गया था. लेकिन पॉल की कार में धक्का लगने से विवाद हो गया और गोली मार कर उनकी हत्या कर दी गयी. साक्ष्य छिपाने की नीयत से शव को बुढ़मू स्थित इटहे नदी में फेंक दिया गया.
आरोपी राहुल ने बताया कि इस घटना में जमशेदपुर का बादशाह उर्फ छोटू और चक्रधरपुर के रवि और बाबू भी शामिल थे. कांटाटोली निवासी अफसर कुरैशी ने बैंक अफसर को गोली मारी थी. इससे पहले पुलिस ने चक्रधरपुर से राहुल और तौशीफ को पकड़ा. राहुल सेटलाइट कॉलोनी निवासी एक अफसर अरविंद त्रिवेदी का पुत्र है. तौशीफ मणिटोला का रहनेवाला है. पुलिस दोनों को लेकर जगन्नाथपुर थाना पहुंची. वहां सिटी एसपी अनूप बिरथरे, हटिया डीएसपी व अन्य पुलिस अफसरों से उनसे पूछताछ की. पुलिस अब आगे की जांच में जुट गयी है. अन्य आरोपियों की तलाश में छापेमारी जारी है.
जज कॉलोनी के समीप हुई थी घटना
गत बुधवार को डोरंडा के जज कॉलोनी के पास बैंक ऑफ इंडिया के अफसर साउथ ऑफिस पाड़ा निवासी प्रसुन्न कुमार पॉल की गोली मार कर हत्या कर दी गयी थी. उनकी कार एक लाल रंग की आल्टो कार से टकरा गया थी. आल्टो कार में सवार युवक पॉल को अगवा कर अपने साथ ले गये थी. दोपहर में बुढ़मू पुलिस ने इटहे नदी से उनका शव बरामद किया था. पॉल की पत्नी ताप्ती पॉल को रात नौ बजे घटना की सूचना मिली थी. जिस लाल रंग की कार से धक्का लगने की बात सामने आयी थी, पुलिस ने उसे घटना के दूसरे दिन सेटेलाइट कॉलोनी स्थित अरविंद कुमार के आवास से बरामद किया था. यह भी जानकारी मिली थी कि उस कार में राहुल और तौशीफ सहित कुछ अन्य युवक सवार थे, जिन्होंने घटना को अंजाम दिया था.
छात्र लकी की हत्या में जेल चुका है राहुल
बैंक अधिकारी की हत्या का आरोपी राहुल पहले भी हत्या के मामले में जेल जा चुका है. 25 जुलाई 2008 को मेन रोड स्थित गुप्ता भंडार के मालिक विष्णु दयाल गुप्ता के पुत्र महेश गुप्ता उर्फ लकी की हत्या कर दी गयी थी. राहुल संत जेवियर कॉलेज में लकी के साथ ही पढ़ता था. राहुल ने अपने दोस्त इमरान व सुधीर टोप्पो के साथ लकी को अमझरिया घाटी ले गये थे. वहां उसके पिता से 10 लाख रुपये फिरौती मांगी गयी थी. लकी ने जब इसका विरोध किया था, तो उसकी पत्थर से कूच कर हत्या कर दी गयी थी. पुलिस ने मामले में राहुल समेत चार अपराधियों को गिरफ्तार किया था.