
सीरिया में राष्ट्रपति बशर अल-असद के ख़िलाफ़ लड़ रहे इस्लामी गुट अहरार अल-शाम के नेता हसन अबूद और उनके शीर्ष कमांडर एक विस्फोट में मारे गए हैं.
सरकारी मीडिया का कहना है कि हमले में कम से कम 50 लोग मारे गए हैं हालांकि मरने वालों की संख्या का ठीक-ठीक अंदाज़ा लगाना मुश्किल है.
धमाके के वक़्त ये लोग एक मीटिंग कर रहे थे.
राम हमादान शहर में हो रही इस बैठक में एक आत्मघाती हमलावर घुस आया था जिसने ख़ुद को उड़ा दिया.
अहरार अल-शाम नाम का ये संगठन उन सात इस्लामी विद्रोही गुटों मे से जिन्होंने सीरिया में इस्लामी मोर्चा बनाया हुआ है.
सीरिया के राष्ट्रपति बशर अल-असद का विरोध करने वाले इस्लामी गुटों में अहरार अल-शाम सबसे बड़ा गुट है.
बीबीसी संवाददाता जिम मूइर के अनुसार ये गुट इस्लामिक स्टेट का धुर विरोधी है और इन दोंनों में कई बार संघर्ष भी हो चुका है. इस हमले की शक की सूई भी इस्लामिक स्टेट पर ही जा रही है हालाँकि कि इसकी अभी पुष्टि नहीं हुई है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)