रांची: रंजीत सिंह कोहली उर्फ रकीबुल हसन और तारा शाहदेव प्रकरण में झारखंड हाइकोर्ट ने चार जजों से पूछताछ के लिए रांची पुलिस को अनुमति दे दी है. पुलिस ने इसके लिए हाइकोर्ट से अनुमति मांगी थी. हाइकोर्ट के एक्टिंग चीफ जस्टिस डीएन पटेल ने पूछताछ की अनुमति से संबंधित पत्र विशेष दूत के माध्यम से एसएसपी को भेज दिया.
शादी में शामिल हुए थे जज : हाइकोर्ट के रजिस्टर विजिलेंस मुश्ताक अहमद रंजीत व तारा शाहदेव के शादी और निकाह में शामिल हुए थे. देवघर के जिला जज पंकज श्रीवास्तव का अंगरक्षक अजय कुमार, रंजीत कोहली की शादी में उसके साथ था. उस पर रंजीत को दिल्ली भगाने में मदद करने का भी आरोप है. हजारीबाग के जिला जज नागेश्वर प्रसाद भी रंजीत की शादी में शामिल हुए थे. देवघर के प्रथम न्यायिक दंडाधिकारी वीणा मिश्र से रंजीत की लगातार बातचीत होती थी.
पूर्व महाधिवक्ता का बयान लेगी पुलिस : सिटी एसपी अनूप बिरथरे ने कोतवाली डीएसपी दीपक अंबष्ट को पूर्व महाधिवक्ता सुहैल अनवर और ए आलम से बयान लेने का निर्देश दिया है. दोनों के बयान को पुलिस केस डायरी में अंकित करेगी. पुलिस अधिकारियों के साथ रंजीत सिंह कोहली ने बताया था कि तारा शाहदेव के साथ निकाह के दौरान हाइकोर्ट के रजिस्ट्रार (विजिलेंस) मुश्ताक अहमद, पूर्व महाधिवक्ता सुहैल अनवर और ए आलम भी मौजूद थे. पुलिस मुश्ताक अहमद से पूछताछ कर चुकी है.
मंत्री हाजी हुसैन से पूछताछ, बताया डेढ़ साल से रकीबुल हसन को जानता था
रांची: रंजीत उर्फ रकीबुल से संबंध रखने के मामले में पुलिस अफसरों की टीम ने मंगलवार को मंत्री हाजी हुसैन अंसारी से पूछताछ की. रात करीब आठ बजे कोतवाली डीएसपी दीपक अंबष्ठ और केस के अनुसंधानक हरिश्चंद्र सिंह डोरंडा स्थित मंत्री के आवास पहुंचे. उनसे करीब आधे घंटे तक पूछताछ की. पूछताछ में मंत्री ने बताया कि वह रंजीत को रकीबुल के नाम से करीब एक- डेढ़ साल से जानते थे. रंजीत उर्फ रकीबुल के बुलावे पर वह ब्लेयर अपार्टमेंट स्थित उसके फ्लैट पर भी गये थे. फोन पर भी उससे बात होती थी. वह रंजीत को रकीबुल समझ कर ही बात करते थे. पुलिस अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार, मंत्री ने पूछताछ में यह भी बताया कि रकीबुल उनसे पौधारोपण के काम के सिलसिले में बातें करता था. कुछ काम दिलवाने का अनुरोध भी करता था. लेकिन उन्होंने रकीबुल के किसी गलत काम में सहयोग नहीं किया.
रंजीत उर्फ रकीबुल को रिमांड पर लिया
रांची: रंजीत उर्फ रकीबुल हसन को पुलिस ने मंगलवार को एक बार फिर रिमांड पर लिया. उसे एक दिन के रिमांड पर लिया गया है. रंजीत को रिमांड पर लेने का अनुरोध सीआइडी के अधिकारी और केस के अनुसंधानक इंस्पेक्टर हरिश्चंद्र सिंह ने कोर्ट से किया था. कोर्ट की अनुमति मिलने के बाद रंजीत को बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा से लेकर इंस्पेक्टर दिन के तीन बजे चुटिया थाना पहुंचे, जहां उससे पूछताछ की जा ही है.
पुरानी बातें ही दोहराता रहा : सूत्रों के अनुसार, पूछताछ के दौरान रंजीत पुरानी बातों को ही दोहराता रहा. अधिकारियों ने उससे यह जानना चाहा कि उसके पास हर माह कहां से रुपये आते थे, किसके लिए मिलते थे. उसने बताया कि उसे काम के बदले पैसे मिलते थे. हालांकि उसने यह नहीं बताया कि किस काम के लिए उसे रुपये मिलते थे. अधिकारियों के अनुसार, पूछताछ के दौरान कुछ नयी जानकारियां मिली हैं, इसका सत्यापन कराया जा रहा है.