28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एटीएम से अब पीएफ के भी पैसे

नयी दिल्ली: भविष्य निधि (पीएफ) की रकम का इस्तेमाल करने के लिए अब संबंधित महकमे और पीएफ दफ्तर के न तो चक्कर लगाने पड़ेंगे और न ही ढेर सारी कागजी कार्रवाई पूरी करनी होंगी. एटीएम से ही पीएफ की रकम निकाली जा सकेगी. यह सब संभव होगा इपीएफ की तरफ से जारी किये जा रहे […]

नयी दिल्ली: भविष्य निधि (पीएफ) की रकम का इस्तेमाल करने के लिए अब संबंधित महकमे और पीएफ दफ्तर के न तो चक्कर लगाने पड़ेंगे और न ही ढेर सारी कागजी कार्रवाई पूरी करनी होंगी. एटीएम से ही पीएफ की रकम निकाली जा सकेगी.

यह सब संभव होगा इपीएफ की तरफ से जारी किये जा रहे यूएएन (यूनिवर्सल अकाउंट नंबर) कार्ड से. सूत्रों के मुताबिक पुरानी कंपनियों में काम छोड़ने के बाद ऐसे सभी पीएफ अकाउंट नंबर को भी यूएएन से जोड़ा जा सकेगा जिन्हें संबंधित कंपनियों के जिम्मेदारों ने ट्रांसफर नहीं कराया.

यूएएन कार्डकैसे करेगा काम

यूएएन कार्ड को एटीएम में स्वैपकरना होगा

इसके बाद रकम की निकासी का उद्देश्य संबंधी विकल्प

(मसलन शादी, बीमारी या फिर मकान बनाने के लिए)

इसके बाद पीएफ अकाउंट में मौजूद रकम की सूचना

कितना पैसा निकाल सकते हैंअकाउंट से

इसके बाद होगी रकम की निकासी

कार्ड से ये भी जानकारी

1. कंपनी/ संस्था हर महीने अकाउंट में कितनी रकम डाल रही है

2. कितना ब्याज मिल रहा है और खाते से कितनी रकम निकाली गयी

रिटायरकर्मियों को भी जानकारी : वेबसाइट पर यूएएन की मदद से कर्मचारी के रिटायर होने के छह माह पहले से ही उसकी जानकारी उपलब्ध होगी.रिटायर्ड कर्मियों को कब जीवित प्रमाण पत्र जमा करना है इसकी भी जानकारी होगी.

प्रक्रिया

आधार कार्ड : यूएएन के लिए केवाइसी फॉर्म भरवाये जा रहे हैं. केवाइसी में पहचान पत्र और पते के प्रमाण पत्र के लिए तमाम विकल्पों के अलावा आधार कार्ड अनिवार्य किया गया है.

यूएएन से जुड़ेगा खाता
एटीएम से पीएफ की रकम निकालने समेत यूएएन कार्ड से कई सुविधाएं मिलेंगी. इस कार्ड के माध्यम से कोई भी कर्मचारी बिना किसी कागजी कार्रवाई के अपनी पीएफ की रकम पा सकेगा. 15 अक्तूबर से यह सुविधा मिलने लगेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें