Advertisement
65 वर्षीय वृद्ध को किया अगवा
सोनो : थाना क्षेत्र के पैरामटिहाना पंचायत अंतर्गत पैरा गांव के अंसारी मुहल्ले से बीते रात चार पांच अज्ञात अपराधियों ने 65 वर्षीय मो युनुस अंसारी नामक एक वृद्घ को अगवा कर लिया़ बताया जाता है कि अपराधी दो तीन मोटरसाइकिल से आये थे और वे हथियार व डंडे से लैस थ़े. सबसे पहले अपराधियों […]
सोनो : थाना क्षेत्र के पैरामटिहाना पंचायत अंतर्गत पैरा गांव के अंसारी मुहल्ले से बीते रात चार पांच अज्ञात अपराधियों ने 65 वर्षीय मो युनुस अंसारी नामक एक वृद्घ को अगवा कर लिया़ बताया जाता है कि अपराधी दो तीन मोटरसाइकिल से आये थे और वे हथियार व डंडे से लैस थ़े.
सबसे पहले अपराधियों ने घर के बाहर सोये युनुस के एक पड़ोसी के साथ मारपीट करते हुए उन्हें अपने घर के भीतर जाने को कहा़
इसके उपरांत युनुस की खोजबीन करने लगा. मो युनुस अपने पुराने घर से थोड़ी दूर निर्माणाधीन मकान के छत पर अकेले सोये हुए थ़े. अपराधियों ने उसे छत से उतार कर मारपीट करते हुए हथियार का भय दिखा कर अपने साथ ले गय़े पूरे घटना के दौरान उसके परिजनों को पता तक नहीं चला़.
डर से घर में दुबके लोग : अपराधियों की मारपीट के शिकार पड़ोसी नुनुराम रविदास व मुरती रविदास सहित अपने घर में दुबके कई लोगों ने बताया कि वे भयवश हल्ला भी नहीं कर सक़े हम इतने डरे हुए थे कि घटना के बाद भी किसी को रात में कुछ नहीं बता सक़े सुबह मसजिद में नमाजियों द्वारा युनुस की खोजबीन करने पर पड़ोसियों ने सारी बात बतायी़ सुबह घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष विजय कुमार यादुवेंदु सैप बलों के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की छानबीन में जुट गय़े.
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि गांव के पूर्व दिशा से दो मोटरसइकिल पर चार पांच की संख्या में आये अपराधियों के पास हथियार भी था. अपराधी मो युनुस को छत से उतार कर मोटरसाइकिल से पश्चिम दिशा की ओर रक्सा जाने वाली सड़क से गये थ़े
बाहर रहते हैं चारों बेटे : अपहृत के सभी चार पुत्र बाहर रह कर काम करता हैं.
सूचना पाकर घर आये पुत्र इरफान अंसारी द्वारा मामले को लेकर अज्ञात के खिलाफ थाना में मामला दर्ज कराया गया है़ इरफान ने घटना को नक्सलियों लारा किये जाने की संभावना को खारिज काते हुए बताया कि लगभग एक वर्ष पूर्व कुछ स्थानीय लोगो द्वारा उनके पिता को धमकी दी गयी थी़ दरअसल उनके पिता पैरा व रक्शा आदि समीप के ग्रामीणों द्वारा जमीन के खरीदने के दौरान शनाखतदार की भूमिका निभा दिया करते थे इस कारण कभी कभार कुछ लोग उनसे नाराज भी होते थ़े
संभव है कि कुछ ऐसे ही लोगों द्वारा घटना को अंजाम दिया गया हो़ घटना की पुष्टि करते हुए थानाध्यक्ष ने बताया कि अपहृत की खोज व अपराधियों की धर-पकड़ के लिए छापेमारी की जा रही है़ इधर, गांव के आसपास के लोग घटना से भयभीत हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement