कोलकाता:घर के ग्राउंड फ्लोर में भजन कीर्तन में लीन एक व्यक्ति के घर के कमरे से चोरों ने डेढ़ लाख के सामान लूट कर भाग निकले. घटना बड़ाबाजार इलाके के निताई हल्दार लेन में गुरुवार देर रात घटी.
शिकायतकर्ता का नाम नारायण प्रसाद सराफ है. शिकायत में पुलिस को उन्होंने बताया कि गुरुवार देर रात उनके घर में भजन कीर्तन का कार्यक्रम चल रहा था. इसके लिए पूरे बिल्डिंग के लोग रात को ग्राउंड फ्लोर में आकर भजन कीर्तन में लीन थे. आरती खत्म होने पर सुबह जब वेऊपर पहले तल्ले में अपने कमरे में गये तो खिड़की व आलमारी टूटी थी. जांच करने पर कमरे से 25 हजार रुपये नगदी, चांदी के 50 से ज्यादा सिक्के, फोन सहित कुल डेढ़ लाख रुपये के सामान गायब थे.
घटना की जानकारी जोड़ाबागान थाने के अधिकारियों को दी गयी. जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी. प्राथमिक जांच में पुलिस को पता चला कि कमरे के अंदर मौजूद खिड़की के पास एक पेड़ सटा हुआ है. उसी खिड़की के पास से पेड़ की मदद लेकर बदमाश खिड़की का ग्रील तोड़कर कमरे में घुसे और आलमारी का ताला तोड़कर चांदी के सिक्के व रुपये लेकर भाग निकले. बदमाशों की तलाश जारी है. हालांकि इस मामले में किसी को गिरफ्तार नहीं किया जा सका है.