रांची: रंजीत कोहली उर्फ रकीबुल ने पुलिस के सामने स्वीकार किया है कि तारा शाहदेव तक पहुंचने में उसकी मदद देवघर के डीएसपी अनिमेष नैथानी ने की थी. रंजीत को अनिमेष नैथानी से नगर ऊंटारी के डीएसपी सुरजीत ने तब मिलवाया था, जब सभी हजारीबाग स्थित पीटीसी में ट्रेनिंग कर रहे थे.
रंजीत उर्फ रकीबुल के मुताबिक इसी साल अनिमेष उसके घर आये थे. अनिमेष ने ही उसे तारा शाहदेव के शूटिंग रेंज ऑर्गेनाइजर निशांत सिंह से परिचय करवाया था. इसके बाद निशांत ने उसे (रंजीत) तारा शाहदेव से मिलवाया था. इसके बाद तारा शाहदेव उसके साथ 50 मीटर रेडा की शूटिंग करने लगी थी. इसी दौरान दोनों के बीच बातचीत हुई और नजदीकियां बढ़ी, फिर उसने तारा को शादी के लिए प्रपोज किया था.
उल्लेखनीय है कि रांची पुलिस डीएसपी सुरजीत, डीएसपी अनिमेष नैथानी और डीएसपी अनुदीप से इस मामले में पूछताछ कर चुकी है. सभी को पूछताछ के लिए रांची बुलाया गया था. इस दौरान देवघर के डीएसपी अनिमेष नैथानी ने रांची में संवाददाता सम्मेलन का आयोजन किया था.
ये हैं रंजीत उर्फ रकीबुल के दोस्त और परिचित
दोस्त: रोहित रमण, दीपक उर्फ दीपू तिवारी (कांके रोड), अनिल रंजन (जोड़ा तालाब), सर्वजीत सिंह (होटल अकॉर्ड के मालिक), मनोज सिंह, जीशान (एडी पॉल) बिल्डर हुसैन, तांत्रिक आरिफ बाबा, फसी अहमद (कडरू)
वन व पुलिस पदाधिकारी : महेंद्र करदम (मैनेजिंग डाइरेक्टर, झारखंड फूड कॉरपोरेशन), पारितोष उपाध्याय (आइएफएस), अशोक कुमार (वन संरक्षक), बलदेव राज रतन (सेवानिवृत्त आइएफएस), सुरजीत (डीएसपी), अनुदीप (डीएसपी), अनिमेष (डीएसपी).
न्यायिक पदाधिकारी: मुश्ताक अहमद (रजिस्ट्रार, विजिलेंस, हाइकोर्ट), पंकज श्रीवास्तव (जिला एवं सत्र न्यायधिश, देवघर), राजेश प्रसाद (शेरघाटी के न्यायिक दंडाधिकारी), आइडी मिश्र (पूर्व जज)
नेता: पूर्व सांसद इंदर सिंह नामधारी, मंत्री हाजी हुसैन अंसारी, मंत्री सुरेश पासवान.