रांची: नेशनल शूटर तारा शाहदेव के मामले में गिरफ्तार रंजीत सिंह कोहली उर्फ रकीबुल जयपुर में 7.50 करोड़ का घर खरीदने वाला था.
इसकी जानकारी उसने जेल जाने से पूर्व पूछताछ के दौरान पुलिस और सीआइडी के अफसरों को दी थी. उसने यह भी बताया था कि वह उस मकान को अपने जन्मदिन (20 नवंबर) के दिन खरीदता. जिस घर को खरीदनेवाला था, उसे दिखाने के लिए अपने डीएसपी मित्र को भी वहां ले गया था.
हालांकि पुलिस ने उसके इस बयान को रिकॉर्ड नहीं किया है. पुलिस ने उससे यह भी पूछताछ नहीं की है कि मकान खरीदने के लिए वह पैसे कहां से लाता. सीआइडी के अफसर भी कोहली से इस बात की विस्तृत जानकारी लेना चाहते थे, लेकिन पुलिस रिमांड के दौरान उन्हें पूछताछ का अधिक मौका नहीं मिला. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस बात की विस्तृत जानकारी सीआइडी के अफसर रंजीत उर्फ रकीबुल के डीएसपी मित्र से भी लेना चाहते थे, लेकिन सीआइडी के अफसरों को पूछताछ के लिए समय नहीं दिया गया. उल्लेखनीय है कि तारा शाहदेव बता चुकी है कि रंजीत कोहली जयपुर शिफ्ट करनेवाला था. वहां उसकी योजना एक बड़ा काम करने की थी.
अरसंडे में है 11 डिसमिल जमीन
पुलिस को यह भी जानकारी मिली है कि रंजीत कोहली के पास बोड़ेया अरसंडे में 11 डिसमिल जमीन है. इस संबंध में कोहली ने पूछताछ के दौरान पुलिस अफसरों को जानकारी दी है. उसके इस बयान को रिकॉर्ड के रूप में दर्ज किया गया है. कोहली के आठ बैंक अकाउंट, जिसके संबंध में पुलिस को जानकारी मिली है, उन अकाउंट में लाखों रुपये आते थे और रुपये कहां चले जाते थे. रुपये किस काम आते थे और किस काम के लिए भेजे जाते थे. इस संबंध में पुलिस विस्तार से जांच कर रही है.