दयामनी बारला आदिवासी समुदाय की एक ऐसी महिला हैं, जिनका जीवन संघर्षों का सिलसिला है और जो झारखंड में जल-जंगल और जमीन की लड़ाई को मंजिल तक पहुंचा रही हैं.
उन्हें 23 मई को अमेरिका के न्यूयार्क शहर में कल्चरल सर्वाइवल एलेन एल लूज इंडिजीनस राइट अवार्ड से सम्मानित किया गया.
यह अवार्ड उन्हें आदिवासी इतिहास, भाषा, संस्कृति और अधिकारों की रक्षा के लिए दिया गया. यह पुरस्कार प्राप्त करके जब वह रांची लौंटी, तो हमने उनसे इस पुरस्कार समारोह और उनके अनुभव सहित कई मुद्दों पर बातचीत की.
रजनीश आनंद की विस्तृत रिपोर्ट पढ़ने के लिए क्लिक करें:-