सीरिया के गोलन हाइट्स पहाड़ी इलाक़े में संयुक्त राष्ट्र के 43 शांति रक्षकों को कुछ हथियारबंद लोगों ने बंधक बना लिया है.
संयुक्त राष्ट्र के एक प्रवक्ता के मुताबिक़ संयुक्त राष्ट्र शांति रक्षा बल (यूएनडीओएफ़) के इन सैनिकों को सरकारी बलों और विद्रोहियों की लड़ाई के दौरान क्विनटेरिया में बंधक बनाया गया.
वहीं 81 शांति रक्षकों को अल रूबेहिना और बुरयाका के निकट उनकी तैनाती वाली जगह पर ही निषिद्ध कर दिया गया है.
रास्ते की लड़ाई
यह घटना इसराइल के क़ब्ज़े वाले गोलन इलाक़े में लंबी लड़ाई के बाद एक चौकी पर विद्रोहियों के क़ब्ज़े के एक दिन बाद हुई.
इन विद्रोहियों में अल-क़ायदा से संबद्ध सीरियाई संगठन अल-नुसरा फ्रंट के लड़ाके शामिल हैं.
प्रवक्ता ने कहा कि अग़वा सैनिकों की रिहाई और इलाक़े में शांति रक्षा बल की आवाजाही आसान बनाने के प्रयास किए जा रहे हैं.
उन्होंने यह नहीं बताया कि शांति रक्षकों को बंधक किस समूह ने बनाया.
पिछले साल मार्च और मई में भी शांति रक्षकों को बंधक बनाने की घटनाएं हुई थी. लेकिन उन्हें सुरक्षित रिहा करा लिया गया था.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)