28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आ रहा है लालू-नीतीश गठबंधन का नतीजा

सोमवार को दिन भर होने वाली घटनाओं में बिहार की विधानसभा के लिए हुए उप चुनाव के नतीजे, ब्रिटेन के उप प्रधानमंत्री निक क्लेग की भारत यात्रा, भारत और इंग्‍लैंड के बीच पांच एकदिवसीय क्रिकेट मैचों की श्रृंखला की शुरूआत प्रमुख रहेंगे. जानें आज और क्या कुछ होने वाला है? उप चुनाव के नतीजे आज […]

सोमवार को दिन भर होने वाली घटनाओं में बिहार की विधानसभा के लिए हुए उप चुनाव के नतीजे, ब्रिटेन के उप प्रधानमंत्री निक क्लेग की भारत यात्रा, भारत और इंग्‍लैंड के बीच पांच एकदिवसीय क्रिकेट मैचों की श्रृंखला की शुरूआत प्रमुख रहेंगे. जानें आज और क्या कुछ होने वाला है?

उप चुनाव के नतीजे

आज बिहार में विधानसभा की दस सीटों के उप चुनाव के नतीजे आएंगे. राजनीतिक विश्लेषक इन्हें जदयू और राजद गठबंधन के नतीजे के तौर पर भी देख रहे हैं.

इसी चुनाव के लिए बिहार के दो दिग्गज नेता नीतीश कुमार और लालू यादव ने क़रीब दो दशक बाद एक दूसरे से हाथ मिलाया था.

इसके अलावा कर्नाटक की तीन, मध्य प्रदेश की तीन और पंजाब की दो सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजे भी आने हैं.

भारत-पाकिस्तान सीमा पर गोलीबारी

Undefined
आ रहा है लालू-नीतीश गठबंधन का नतीजा 2

भारत प्रशासित कश्मीर में भारत-पाक सीमा पर पिछले कुछ दिनों से दोनों तरफ़ से गोलीबारी हुई है. रविवार रात भी दोनों तरफ़ से गोलीबारी हुई.

भारतीय सेना का कहना है कि पाकिस्तान ने 15 दिन में 18 बार संघर्षविराम का उल्लंघन किया है.

आज ही भारत और पाकिस्तान के विदेश सचिवों की बैठक होनी थी लेकिन आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप का हवाला देकर भारत ने यह बैठक रद्द कर दी थी.

ब्रिटेन के उप प्रधानमंत्री भारत यात्रा पर

ब्रिटेन के उप प्रधानमंत्री निक क्लेग आज से 27 तारीख़ तक भारत यात्रा पर आ रहे हैं.

उनका प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, वित्त मंत्री अरूण जेटली समेत कई बड़े उद्योगपतियों से मिलने का कार्यक्रम है.

असम बाढ़ के राहत और बचाव कार्यों में तेज़ी

असम के 11 ज़िलो के लगभग एक हज़ार 66 गांव बाढ़ की चपेट में है. राज्य में बाढ़ से क़रीब तीन लाख लोग प्रभावित हुए हैं.

असम में बाढ़ की स्थिति गंभीर देखते हुए वहाँ राहत और बचाव कार्यों में तेज़ी आ सकती है.

भारत-इंग्लैंड एक दिवसीय मैचों की शुरूआत

आज ही भारत और इंग्‍लैंड के बीच पांच एकदिवसीय क्रिकेट मैचों की श्रृंखला का पहला मैच ब्रिस्‍टल में खेला जाएगा. आज से ही अमरीकन ओपन टेनिस प्रतियोगिता शुरू हो रही है.

मिशेल ब्राउन का अंतिम संस्कार

अमरीका के फ़र्ग्यूसन में एक गोरे पुलिस वाले की गोली से मारे गए 18 साल के काले किशोर मिशेल ब्राउन का आज अंतिम संस्कार किया जाएगा. मिशेल ब्राउन का कई दिनों के विरोध प्रदर्शन और कर्फ़्यू के बाद अंतिम संस्कार किया जा रहा है.

जापान के चावल सिंगापुर जाएंगे

जापान के फुकुशिमा में 2011 में हुए परमाणु रिसाव की घटना के बाद सुकागवा शहर में बोए गए 300 किलोग्राम चावल पहली बार सिंगापुर भेजें जाएंगे.

(बीबीसी हिंदी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें