यंगून में बौद्ध भिक्षु भिक्षा एकत्र करता हुआ. देश में एक धर्मगुरु ने घोषणा की है कि यंगून शहर में कोई जूते और छातों का प्रयोग न करे, मानसून की बारिश में भी नहीं.
इंडोनेशिया में राष्ट्रपति चुनाव हार चुके उम्मीदवार प्रबोवो सुबियांतो के समर्थक जो जकार्ता की अदालत के सामने प्रदर्शन कर रहे हैं. अदालत पिछले साल जुलाई में हुए चुनावों में धांधली के आरोपों पर फैसला सुनाने वाली है.
गज़ा के अस्पताल में इस व्यक्ति ने अपने तीन बच्चों को खोया जो इसरायल के हवाई हमलों में मारे गए हैं.
चीनी आर्टिस्ट झू जिये अपने आर्ट प्रोजेक्ट के तहत एक आर्ट गैलरी में ही रह रही हैं 36 दिनों तक.
अमरीका के शहर सैन डिएगो और मेक्सिको के तिजुआना के बीच सीमा रेखा. पिछले साल अक्तूबर से अब तक लैटिन अमरीका से करीब पचास हज़ार बच्चे बिना किसी अभिभावक के ये सीमा पर कर के अमरीका पहुंचे हैं.
भारत के जम्मू में महिलाएं बच्चा दुआ त्योहार मनाती हुईं. ये त्योहार बच्चों की लंबी उम्र के लिए मनाया जाता है.
पाकिस्तान के इस्लामाबाद शहर के बाहर रह रहे अफगानिस्तान से आए शरणार्थी. पाकिस्तान में करीब दस लाख शरणार्थी हैं जो अफ़गानिस्तान से आए हैं.
हिरोशिमा में भू-स्खलन में 39 लोगों की मौत के बाद तलाशी का काम अभी भी जारी है.
यूक्रेनी सेना के जवान रिहर्सल कर रहे हैं आगामी रविवार के लिए जब यूक्रेन अपना स्वतंत्रता दिवस मनाएगा.
अमरीका के गनीसन से मोनार्क पहाड़ों तक होने वाली साइकिल रेस में वेस्टर्न स्टेट कोलराडो यूनिवर्सिटी के छात्र भी हिस्सा ले रहे हैं रंग बिरंगे कपड़ों में. साइकिल चालकों का उत्साह बढ़ाने के लिए.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)