इंग्लैंड के ख़िलाफ़ टेस्ट सिरीज़ में भारत की एकतरफ़ा हार के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई ने वनडे सिरीज़ के लिए पूर्व कप्तान रवि शास्त्री को डायरेक्टर नियुक्त किया है.
बीसीसीआई की विज्ञप्ति के अनुसार रवि शास्त्री को इंग्लैंड के ख़िलाफ़ वनडे सिरीज़ में भारतीय क्रिकेट टीम की पूरी देखरेख और गाइड की ज़िम्मेदारी दी गई है.
बोर्ड ने डंकन फ्लैचर को मुख्य कोच बनाए रखा है. लेकिन टीम के फ़ील्डिंग कोच ट्रेवर पिन्नी और गेंदबाज़ी कोच जोए डॉवेस को लंबी छुट्टी पर भेज दिया है.
फ्लेचर पद पर कायम
इन दोनों की जगह के लिए बोर्ड पूर्व आलराउंडर संजय बांगड़ और पूर्व गेंदबाज़ भरत अरूण को इंग्लैंड भेज रहा है.
इंग्लैंड दौरे में भारतीय टीम के प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा है. पांच मैंचों की टेस्ट सिरीज़ में मेजबान टीम 3-1 से विजयी रही. आखिरी के दो टेस्ट में भारत को पारी की हार झेलनी पड़ी थी.
(बीबीसी हिंदी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)