19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

श्री कृष्ण जन्माष्टमी आज,विभिन्न मंदिरों में समारोह का आयोजन

रांची : श्री कृष्ण जन्माष्टमी रविवार को है. रविवार को अष्टमी तिथि पड़ने व रात में अष्टमी मिलने के कारण रविवार को गृहस्थ जन्माष्टमी मनायेंगे. सोमवार को भगवान का जन्मोत्सव मनाया जायेगा. इस अवसर पर राजधानी के विभिन्न मंदिरों में समारोह का आयोजन किया गया है. रात में 12 बजे आरती आदि कर प्रसाद का […]

रांची : श्री कृष्ण जन्माष्टमी रविवार को है. रविवार को अष्टमी तिथि पड़ने व रात में अष्टमी मिलने के कारण रविवार को गृहस्थ जन्माष्टमी मनायेंगे. सोमवार को भगवान का जन्मोत्सव मनाया जायेगा.

इस अवसर पर राजधानी के विभिन्न मंदिरों में समारोह का आयोजन किया गया है. रात में 12 बजे आरती आदि कर प्रसाद का वितरण किया जायेगा. इस दिन भगवान की पूजा अर्चना के अलावा जन्म कथा सुनने व भगवान विष्णु के सहस्त्रनामों का जाप करने का विशेष महत्व है.

इस अवसर पर श्री शिव मंदिर महावीर मंदिर न्यास समिति प्रागंण डोरंडा में समारोह का आयोजन किया गया है. अध्यक्ष हरि प्रसाद विजवर्गीय ने कहा कि कोलकाता के कलाकारों ने मंदिर को भव्य रूप से सजाया है. यहां 18 सोमवार को उत्सव का आयोजन किया गया है.

खूब बिके लड्डू गोपाल के सामान

रांची : जन्माष्टमी रविवार को है. इसे लेकर शनिवार को बाजार में काफी चहल-पहल थी. लड्डू गोपाल को आकर्षक रूप में सजाने के लिए विभिन्न प्रकार के समानों की खरीदारी हुई. श्री कृष्ण के वस्त्र से लेकर मुकुट, उनके खिलौने, बांसुरी, मोर पंख आदि समान से बाजार पटे हुए हैं.

कान्हा के फैंसी झूले, लंगोट आदि समान लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर रहे थे. बाजार में उनके बिस्तर से लेकर नाइट ड्रेस तक उपलब्ध हैं. वहीं, जर्मन सिल्वर में कान्हा के खिलौने; जिसमें मोर, हाथी, घोड़ा आदि सामान शामिल हैं, जो 30-300 रुपये तक में बिके. माखन हांडी भी खूब पसंद किये जा रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें