आसनसोल: काली पहाड़ी स्थित एक बिस्कुट कारखाने से पारले-जी बिस्किट ट्रक में लोड कर शनिवार को बाहर बेचने के दौरान कंपनी के अधिकारियों ने रंगे हाथ पकड़ लिया. सोमवार को इस मुद्दे पर बैठक होगी. कंपनी सूत्रों के मुताबिक पारले- जी कंपनी द्वारा जो मैटेरियल बिस्कुट उत्पादन के लिए दिये जाते है. उसमें अनियमितता बरती जाती है.
शनिवार को बिस्कुट ट्रक से बाहर भेजे जाने की सूचना मिलने पर कंपनी के जांच अधिकारी माइति दे फैक्टरी पहुंचे. उनलोगों ने माल के बारे में पूछा, तो कहा कि निजी कंपनी का माल है. जब खुलवाया गया, तो पता चला कि यह पारले- जी का माल है. इस दौरान कंपनी के जांच अधिकारियों के साथ फैक्टरी अधिकारियों का विवाद भी हुआ.
कंपनी सूत्रों का कहना है कि कंपनी के साथ पब्लिक के साथ भी धोखेबाजी की जा रही है. दिये गये मैटेरियल के मुताबिक बिस्किट का उत्पादन नहीं हो रहा है. जिससे ग्राहकों को भी अच्छी क्वालिटी की बिस्किट नहीं मिल रही. आरती बेकर्स प्राइवेट लिमिटेड के अधिकारियों का पक्ष नहीं मिल पाया.