पश्चिम अफ्रीकी देश लाइबेरिया में इबोला वायरस का प्रकोप इतना बढ़ गया है कि देश की स्वास्थ्य व्यवस्था चरमरा गई है. इबोला के संक्रमण की वजह से पश्चिम अफ्रीका में लगभग एक हज़ार लोग मारे जा चुके हैं.
इराक़ में कुर्द नेता मसूद बरज़ानी ने इस्लामी चरमपंथियों को हराने के लिए अंतरराष्ट्रीय सैन्य मदद की अपील की है. इराक़ी कुर्दिस्तान की राजधानी इरबिल के पास इस्लामी स्टेट के लड़ाकों पर अमरीका के हमले जारी हैं.
लालू प्रसाद यादव और नीतीश कुमार सोमवार को एक साथ दो चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे. बिहार में बदली राजनीति ने चिर-प्रतिद्वंद्वी रहे लालू प्रसाद यादव और नीतीश कुमार को 20 साल बाद फिर से एक साथ ला दिया है.
भारत रत्न के लिए पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी, बनारस हिंदू विश्वविद्यालय के संस्थापक मदन मोहन मालवीय, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी सुभाष चंद्र बोस, मशहूर हॉकी खिलाड़ी मेजर ध्यानचंद और बहुजन समाजवादी पार्टी के संस्थापक नेता कांशीराम के नाम चर्चा में चल रहे हैं.
उड़ीसा में फिर बारिश होने की वजह से बाढ़ की स्थिति गंभीर हो गई है. राज्य में बाढ़ की वजह से मरने वालों की संख्या 45 हो गई है. राज्य के राहत आयुक्त कार्यालय से जारी आज प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक बाढ़ से 33 लाख लोग प्रभावित हुए हैं.
(बीबीसी हिंदी का एंड्रॉयड मोबाइल ऐप डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें. आप ख़बरें पढ़ने और अपनी राय देने के लिए हमारे फ़ेसबुक पन्ने पर भी आ सकते हैं और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)