दार्जिलिंग : स्थानीय कैपिटल हाल में दार्जिलिंग पहाड़ के चर्चित हास्य कलाकार स्वर्गीय दल बहादुर गुरुंग उर्फ हमजायेगा की 25वीं पुण्यतिथि पर पहाड़ के डीआरवी की ओर से सीडी कैसेट का विमोचन किया गया. विमोचन समारोह में दार्जिलिंग हिल्स के प्रसिद्ध नाटय़कार गणोश रिजाल मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित थे.
समारोह में शामिल अतिथियों ने हमजायेगा की तस्वीर के सामने दीप जलाकर उन्हें याद किया. स्वर्गीय दल बहादुर गुरुंग का जन्म 1921 में हुआ था. वह पहले सेना में थे. नेपाली हास्य जगत में उनकी एक अलग पहचान है.
उन्होंने प्रसिद्ध नेपाली फिल्म ‘कुसुमे रूमाल’ में हास्य कलाकार की भूमिका अदा किया था. हमजायेगा 30 प्वाइंट सीडी कैसेट का संगीतकार विजय रसाइली है. उनकी पुण्यतिथि पर हिमालय कला मंदिर के कलाकारों की ओर से सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया.