बालुरघाट : गुप्त सूचना के आधार पर खबर पाकर बालुरघाट थाना पुलिस ने 42 बोतल देशी शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया.
शनिवार रात को दक्षिण दिनाजपुर जिले के बालुरघाट थाना के कामारपाड़ा इलाके से पुलिस ने सुकमल देवनाथ को अवैध देशी शराब के साथ दबोचा. सुकमल देवनाथ कामारपाड़ा इलाके का रहनेवाला है. आज उसे बालुरघाट जिला अदालत में पेश किया गया.