मैनचेस्टर में खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच के दूसरे दिन इंग्लैंड ने भारत पर 85 रन की बढ़त बना ली है.
इंग्लैंड ने शुक्रवार को तीन विकेट पर 113 रन से आगे खेलना शुरू किया और छह विकेट के नुकसान पर 124 रन बनाए.
इस तरह इंग्लैंड का स्कोर कुल 237 रन हो गया है. उसके चार विकेट अभी बाक़ी हैं.
दूसरे दिन बारिश ने खेल में ख़लल डाला.
लंच के बाद खेल रोके जाने तक जो रूट ने 48 और जोस बटलर ने 22 रन बनाकर 67 रन की अटूट साझेदारी कर ली थी.
बारिश की वजह से खेल दोबारा शुरू नहीं हो सका. अंपायरों ने दूसरे दिन का खेल समय से पहले ख़त्म करने का फ़ैसला किया.
मैच के पहले दिन भारत की पूरी टीम ने 152 रन बनाए थे.
पांच टेस्ट मैचों की इस सीरीज़ में दोनों टीमें एक-एक टेस्ट मैच जीत चुकी हैं जबकि एक मैच ड्रॉ हो चुका है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)