शनिवार को भारत और दुनिया में कहां क्या हो रहा है. जानिए किन ख़बरों पर रहेगी बीबीसी की नज़र:
भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की दिल्ली में बैठक हो रही है. इसमें पार्टी के नए अध्यक्ष अमित शाह की नियुक्ति का अनुमोदन किया जाएगा.

भारतीय जनता पार्टी के पूर्व नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री जसवंत सिंह दिल्ली में सेना के रिसर्च एंड रेफ़रल अस्पताल के आईसीयू में भर्ती हैं. उन्हें सिर में गहरी चोट लगी है.
भारत और इंग्लैंड के बीच मैनचेस्टर में खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच का शनिवार को तीसरा दिन है. इंग्लैंड की टीम छह विकेट पर 237 रनों से आगे खेलेगी.
अफ्रीकी देश नाइजीरिया में जानलेवा इबोला वायरस के बढ़ते ख़तरे की वजह से राष्ट्रपति गुडलक जोनाथन ने पूरे देश में आपातकाल की घोषणा की है.
उत्तरी इराक़ में अमरीका सुन्नी चरमपंथियों के ठिकानों को निशाना बना रहा है.
इसराइल और हमास के बीच ग़ज़ा में संघर्ष जारी है. हमास के रॉकेट हमलों के जबाव में इसराइल ने भी हमले किए हैं.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)