28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड: नक्सली संगठन भिड़े, 16 की मौत

नीरज सिन्हा रांची से बीबीसी हिंदी डॉटकॉम के लिए झारखंड के पलामू में माओवादियों और उनके कथित विरोधी नक्सली संगठन टीपीसी (तृतीय प्रस्तुति कमेटी) के बीच गोलीबारी में टीपीसी के कम से कम 16 सदस्यों के मारे जाने की ख़बर है. घटना शुक्रवार रात राजधानी रांची से क़रीब सवा दो सौ किलोमीटर दूर विश्रामपुर थाना […]

झारखंड के पलामू में माओवादियों और उनके कथित विरोधी नक्सली संगठन टीपीसी (तृतीय प्रस्तुति कमेटी) के बीच गोलीबारी में टीपीसी के कम से कम 16 सदस्यों के मारे जाने की ख़बर है.

घटना शुक्रवार रात राजधानी रांची से क़रीब सवा दो सौ किलोमीटर दूर विश्रामपुर थाना क्षेत्र के कौरिया गांव में हुई.

हालांकि पुलिस सुबह ही घटनास्थल पर पहुंच पाई.

घटनास्थल का जायजा लेकर लौटे पलामू के आरक्षी महानिरीक्षक ए नटराजन ने बताया है कि नक्सली संगठनों की मुठभेड़ में 16 लोगों के मारे गए है.

उनका कहना है कि टीपीसी के दस्ते के लोग अपने साथियों के शव ले जाने में सफल रहे हैं.

उन्होंने कहा कि पूरे इलाके में अभियान को तेज़ करने का उन्होंने निर्देश दिया हुआ है, और इसके लिए पुलिस बलों की तैनाती कर दी गई है.

घटनास्थल से कुछ खोखे, पिट्ठू समेत अन्य सामान मिला. पुलिस तलाशी अभियान चला रही है.

इस बीच, राज्य के मुख्य सचिव सजल चक्रवर्ती ने बीबीसी से कहा है कि मारे गए कथित नक्सलियों की संख्या 14 से 16 तक हो सकती है.

पुलिस महानिदेशक राजीव कुमार ने कहा कि पिछले साल चतरा में टीपीसी के लोगों ने 10 माओवादियों को मारा था. हो सकता है यह कार्रवाई उसका ही बदला हो.

टीपीसी भाकपा माओवादियों से अलग हुआ एक गुट है और इनका प्रभाव झारखंड के चतरा और पलामू में है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें