इंग्लैंड और भारत के बीच मैनचेस्टर में खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच के पहले दिन का खेल ख़त्म होने तक इंग्लैंड की टीम ने तीन विकेट पर 113 रन बना लिए हैं. इससे पहले भारत की पूरी टीम 152 रन ही बना सकी.
इंग्लैंड की ओर से आउट होने वाले पहले खिलाड़ी रॉबसन थे. भुवनेश्वर कुमार ने उनका विकेट चटकाया. रॉबसन केवल छह रन बना सके.
कप्तान कुक ने 17 रन बनाए. उन्हें वरुण एरोन ने आउट किया. गैरी बैलेंस भी 37 रन बनाकर एरोन की गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट हुए.
स्टम्प के समय इयान बेल 45 रन बनाकर विकेट पर टिके हुए हैं और उनका साथ दे रहे हैं जॉर्डन जिन्होंने अभी अपना खाता भी नहीं खोला है.
भारत की पारी
भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी का फ़ैसला किया था.
शुरुआत में ही विराट कोहली, मुरली विजय और चेतेश्वर पुजारा बिना खाता खोले आउट हो गए जबकि अरसे बाद टेस्ट टीम में लौटे गौतम गंभीर चार रन बनाकर आउट हुए.
अजिंक्य रहाणे भी 24 रन ही बना सके. आर अश्विन ने कप्तान धोनी का साथ दिया लेकिन वो भी 40 रन बनाकर ब्रॉड की गेंद पर कैच आउट हो गए.
उसके बाद भुवनेश्वर कुमार पिच पर आए और बिना स्कोर किए लौट गए.
धराशायी होती भारतीय पारी के बीच धोनी ने अपना अर्धशतक पूरा किया.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)