28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इसराइल ने रखी संघर्ष विराम बढ़ाने की पेशकश

इसराइल ने ग़ज़ा में तीन दिन के संघर्ष विराम को बढ़ाने की पेशकश की है. इसराइली अधिकारियों ने ये जानकारी दी. ये संघर्ष विराम मंगलवार से लागू है. हालांकि सोशल मीडिया पर चल रही अपुष्ट ख़बरों में कहा गया है कि ग़ज़ा में शासन करने वाला चरमपंथी संगठन हमास संघर्ष विराम को आगे बढ़ाने पर […]

Undefined
इसराइल ने रखी संघर्ष विराम बढ़ाने की पेशकश 2

इसराइल ने ग़ज़ा में तीन दिन के संघर्ष विराम को बढ़ाने की पेशकश की है.

इसराइली अधिकारियों ने ये जानकारी दी. ये संघर्ष विराम मंगलवार से लागू है.

हालांकि सोशल मीडिया पर चल रही अपुष्ट ख़बरों में कहा गया है कि ग़ज़ा में शासन करने वाला चरमपंथी संगठन हमास संघर्ष विराम को आगे बढ़ाने पर सहमत नहीं है.

दोनों पक्षों में लगभग एक महीने से संघर्ष चल रहा था जिसमें ग़ज़ा के स्वास्थ मंत्रालय के अनुसार 1,867 फलस्तीनी मारे गए तो इसराइल का कहना है कि उसके 64 सैनिकों और तीन आम नागरिकों की जानें गई हैं.

मरने वालों में इसराइल में मौजूद एक थाई नागरिक भी शामिल है.

मिस्र की मध्यस्थता से फलस्तीनी धड़ों और इसराइल के बीच अप्रत्यक्ष बातचीत चल रही है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें