दुर्गापुर : नईमनगर स्थित कबड्रांगा में अस्त्र निर्माण के अवैध कारखाना से गिरफ्तार चार अपराधियों को शनिवार को पुलिस ने दुर्गापुर महकमा अदालत में पेश कर 14 दिनों के रिमांड की मांग की. अदालत ने 10 दिनों की रिमांड मंजूर की.
पुलिस ने बताया कि आरोपी महबूब आलम, मोहम्मद रिजाउल रसीद, मोहम्मद कालिया उर्फ केलू, मोहम्मद सिद्दिकी उर्फ शादिक से हथियारों की सप्लाई के बारे में पूछताछ की जायेगी. पुलिस कारखाना मालिक फिरोज हसन, शेख टून्नी, शेख हीरा, शेख चुन्नू, शेख मुन्नू की तलाश में है.
आरोप है कि फिरोज हसन पहले माकपा के लिए काम करता था लेकिन राज्य में सत्ता परिवर्तन के बाद से वह तृणमूल का समर्थक के रूप में पहचाना जाता रहा. पुलिस आरोपियों की गिरफतारी के लिए जगह-जगह छापामारी अभियान चला रही है.
मालूम हो कि नईमनगर में विगत एक दशक से अवैध लोहा कांटा चलाने वाले फिरोज हसन विगत दो वर्षो से अवैध हथियार निर्माण का कारोबार में लगा था. नेशनल हाइवे-2 से सटे अवैध हथियार निर्माण गोदाम के चारों तरह उसने विशाल बाउंड्री दे रखी थी, ताकि किसी को कोई शक न हो.