एआइएमस हॉस्पिटल का कैंपस 3 लाख 330 हजार स्क्वायर फुट के क्षेत्र में फैला है, जिसमें 125 एकड़ के क्षेत्र में हॉस्पिटल है. यहां 12 सुपर स्पेशियलिटी डिपार्टमेंट्स के अलावा 45 अन्य डिपार्टमेंट्स हैं. हर रोज लगभग 3 हजार मरीजों का इलाज किया जाता है.
यहां सालाना करीब 8 लाख मरीजों का इलाज होता है. इसकी क्षमता 1450 बेडों की है, जिनमें 210 बेड आइसीयू में हैं. 4500 कुशल डॉक्टर और मेडिकल स्टाफ्स की प्रशिक्षित टीम 24 घंटे कार्य करती है. यहां 25 अत्याधुनिक ऑपरेशन थियेटर हैं. वैसे तो यहां हर तरह की बीमारी के इलाज की व्यवस्था है, लेकिन विगत कुछ वर्षो में किडनी व लिवर ट्रासंप्लांट में यह विशेष रूप से जाना जा रहा है.
ऑर्गन ट्रांसप्लांट में आगे
इस हॉस्पिटल में अब तक 100 लिवर ट्रांसप्लांट किये जा चुके हैं. सौवें ट्रांसप्लांट में लिवर और किडनी दोनों को एक साथ ट्रांसप्लांट किया गया था. यहां लिवर ट्रांसप्लांट के मामलों में सफला की दर 70 प्रतिशत से अधिक है. लिवर ट्रांसप्लांट के लिए यह एशिया में श्रेष्ठ अस्पताल माना जाता है.
चैरिटी सर्विस
इस हॉस्पिटल द्वारा चैरिटी के भी कई कार्यक्रम चलाये जाते हैं. यह मुख्य रूप से अनाथ बच्चों, महिलाओं और बुजुर्गो को न सिर्फ मुफ्त स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराता है, बल्कि उनके रहने, शिक्षा आदि की भी व्यवस्था करता है. कई शाखाएं विभिन्न शहरों में हैं. इनमें मुंबई, मैसूर, अंडमान, शिवकाशी, तिरुअनंतपुरम आदि प्रमुख हैं.
मिले हैं कई सम्मान
एनएएसी ने इसे ए ग्रेड से प्रमाणित किया है. यह संस्थान आइएसओ, एनएबीएल, और एनएबीएच से भी मान्यता प्राप्त है. दिसंबर, 2013 में इसे फिक्की ने देश के बेस्ट हॉस्पिटलों में शामिल किया और नेशनल हेल्थ केयर एक्सीलेंस अवार्ड 2013 से सम्मानित किया है.
प्रस्तुति : पूजा कुमारी
तकनीक का बेहतर उपयोग
यहां का रेडियोलॉजी डिपार्टमेंट पूरी तरह डिजिटल है. यहां एडवांस्ड हॉस्पिटल कंप्यूटर नेटवर्क सिस्टम है. इस सिस्टम द्वारा 2 हजार से भी ज्यादा कंप्यूटर एक दूसरे से जुड़े हुए हैं. इसकी सहायता से मरीजों के इन्फॉर्मेशन, लैब टेस्टिंग रिपोर्ट, रेडियोलॉजिकल इमेजिंग आदि की जानकारी रखी जाती है. इससे मरीजों की सेहत पर नजर रखना आसान हो जाता है. टेलीकनेक्टिविटी यहां का एक खास फीचर है. इसके द्वारा यह संस्थान भारत के 36, अफ्रीकी उपमहाद्वीप के 32 और 6 अन्य देशों के केंद्रों से सीधा जुड़ा हुआ है. कैंसर की जांच के लिए पीइटी सीटी स्कैनर का प्रयोग किया जाता है.
संपर्क करें
एआइएमएस एंड रिसर्च सेंटर
पीओ- कोच्चि, केरल-682041
फोन : 484 280 1234
इ-मेल : hospitaladministration@
aims.amrita.edu